गंडक नदी के दाएं बांध में हो रही आयरन सीट पाइलिंग, बलान के बांध में मिला दो शाही सुराख

राज्य में दूसरी बार बांध की मजबूती के लिए आयरन सीट पाइलिंग का काम सारण में गंडक नदी के दाएं बांध पर हो रहा है. इस बांध में तीन स्थानों पर आयरन सीट पाइलिंग हो रही है.

By Prabhat Khabar | July 19, 2021 9:19 AM

पटना. राज्य में दूसरी बार बांध की मजबूती के लिए आयरन सीट पाइलिंग का काम सारण में गंडक नदी के दाएं बांध पर हो रहा है. इस बांध में तीन स्थानों पर आयरन सीट पाइलिंग हो रही है.

इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर पिछले साल कमला बलान नदी के बांध की मजबूती के लिए आयरन सीट पाइलिंग की गयी थी. यह सफल रहा. इससे जहां बांध को मजबूती मिली थी, वहीं आसपास की बसावट को भी बाढ़ जैसी स्थिति का सामना नहीं करना पड़ा था.

सूत्रों के अनुसार राज्य में लगभग हर साल गंडक नदी का जल स्तर बढ़ने से सारण के दाएं बांध पर दबाव बढ़ जाता था. इस साल भी मई के अंतिम सप्ताह में सारण का दायां बांध कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गया था. इसके बाद से बांध की मरम्मत जल संसाधन विभाग ने शुरू करवायी थी.

मधुबनी जिले में कमला बलान के बांध को किया गया मजबूत

जल संसाधन विभाग के अनुसार मधुबनी जिले में कमला बलान नदी के दाएं बांध में विभागीय इंजीनियरों और अधिकारियों ने शुक्रवार को गश्त के दौरान दो शाही सुराख को देखा.

बांध में यह सुराख बड़ा था और सही समय पर इसकी जानकारी नहीं मिलने से बांध को बड़ा खतरा हो सकता था. इंजीनियरों ने तत्काल इसकी मरम्मत शुरू कर दी.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version