29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

IRCTC/Indian Railways News Bihar: बिहार के ये दो रेल लाइन सुपर क्रिटिकल प्रोजेक्ट में किए गए शामिल,170 किलोमीटर में बढ़ेगी आवागमन की सुविधा….

पूर्व मध्य रेल में सबसे अधिक महत्वपूर्ण रेल प्रोजेक्टों को सुपर क्रिटिकल प्रोजेक्ट में शामिल कर पूरा किया जा रहा है. इनके पूरा होने पर लोगों को जल्द लाभ मिल सकेगा. बिहार के दो प्रोजेक्ट कटरिया-कुरसेला के बीच पुल पर डबलिंग लाइन व हाजीपुर-बछवाड़ा के बीच डबल लाइन सुपर क्रिटिकल प्रोजेक्ट में शामिल हैं. इसके पूरा होने से 170 किलोमीटर की दूरी में आवागमन की सुविधा बढ़ेगी. पूर्वोत्तर भारत की ओर जानेवाली अधिकांश ट्रेनें इस रूट से होकर गुजरती हैं. डबलिंग लाइन का काम पूरा होने से समय की भी बचत होगी.

प्रमोद झा, पटना: पूर्व मध्य रेल में सबसे अधिक महत्वपूर्ण रेल प्रोजेक्टों को सुपर क्रिटिकल प्रोजेक्ट में शामिल कर पूरा किया जा रहा है. इनके पूरा होने पर लोगों को जल्द लाभ मिल सकेगा. बिहार के दो प्रोजेक्ट कटरिया-कुरसेला के बीच पुल पर डबलिंग लाइन व हाजीपुर-बछवाड़ा के बीच डबल लाइन सुपर क्रिटिकल प्रोजेक्ट में शामिल हैं. इसके पूरा होने से 170 किलोमीटर की दूरी में आवागमन की सुविधा बढ़ेगी. पूर्वोत्तर भारत की ओर जानेवाली अधिकांश ट्रेनें इस रूट से होकर गुजरती हैं. डबलिंग लाइन का काम पूरा होने से समय की भी बचत होगी.

जून तक पूरा होगा कटरिया-कुरसेला प्रोजेक्ट का काम

बरौनी-कटिहार रेल खंड पर सुपर क्रिटिकल प्रोजेक्ट में शामिल कटरिया-कुरसेला के बीच हो रहे काम को जून 2021 तक पूरा कर लिये जाने की संभावना है. कोसी नदी पर डबलिंग लाइन के लिए पुल निर्माण के साथ रेल लाइन बिछाने का काम होगा. कटरिया-कुरसेला के बीच सात किलोमीटर लंबाई में हो रहे काम पर लगभग 190 करोड़ खर्च हो रहे हैं. इसके पूरा होने पर ट्रेनों की रफ्तार बढ़ने के साथ संख्या में भी वृद्धि होगी. इसमें आवागमन में समय की बचत भी होगी.

मई तक पूरी होगी हाजीपुर-बछवाड़ा डबल लाइन

हाजीपुर-बछवाड़ा के बीच हो रहे डबल लाइन का काम मई 2021 तक पूरा कर लिये जाने की उम्मीद है. इसमें मात्र 39 किलोमीटर लंबाई में काम करना बाकी है. रेलवे के आधिकारिक सूत्र ने बताया कि हाजीपुर-बरौनी रेल खंड पर हाजीपुर-बछवाड़ा के बीच तीन भागों में बांट कर डबल लाइन बनाने का काम हो रहा है. बचे 39 किलोमीटर का काम मई तक पूरा हो जायेगा. डबल लाइन के निर्माण पर लगभग 746 करोड़ खर्च हो रहे हैं.

Also Read: बिहार में शराब तस्करों ने बदला अवैध कारोबार का ट्रेंड, यूपी बॉर्डर पर बढ़ी निगरानी तो अब बंगाल के रास्ते शुरू हुआ काला धंधा
क्या कहते हैं अधिकारी

बिहार में चल रहे रेल प्रोजेक्ट को सुपर क्रिटिकल, क्रिटिकल व महत्वपूर्ण की श्रेणी में शामिल कर काम हो रहा है. सुपर क्रिटिकल प्रोजेक्ट में शामिल कटरिया-कुरसेला के बीच पुल पर डबलिंग लाइन जून व हाजीपुर-बछवाड़ा के बीच डबल लाइन पूरा होने का काम इस साल मई तक पूरा हो जायेगा. इससे समय की बचत के साथ ट्रेनों की रफ्तार बढ़ेगी.

राजेश कुमार, सीपीआरओ पूमरे

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें