Bihar Train News: रक्सौल-कोलकाता के बीच चलेगी विशेष ट्रेन, बैधनाथ धाम समेत इन यात्रियों को मिलेगी सुविधा

Bihar Train News: रेल प्रशासन ने रक्सौल-कोलकाता के बीच विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. ट्रेन अप एंड डाउन नैहाटी, बंडेल, दुर्गापुर, आसमसुर, मधुपुर, जसीडीह, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, क्यूल व सीतामढ़ी स्टेशनों पर रूकेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2022 5:27 PM

Bihar Train News: श्रावणी मेला को लेकर और यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे विभाग ने रक्सौल से कोलकाता व कोलकाता से रक्सौल के लिए विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. इससे यात्रियों की भीड़ कम होगी. यह ट्रेन अप एंड डाउन नैहाटी, बंडेल, दुर्गापुर, आसमसुर, मधुपुर, जसीडीह, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, क्यूल व सीतामढ़ी स्टेशनों पर रूकेगी. विभागीय निर्णय के अनुसार 03119/03120 कोलकाता-रक्सौल कोलकाता स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा.

बैधनाथ धाम समेत इन यात्रियों को मिलेगी सुविधा

पूमरे के जनसंपर्क विभाग के अनुसार गाड़ी संख्या 03119 कोलकाता-रक्सौल स्पेशल ट्रेन 6 जुलाई को दोपहर 12.30 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 4 बजे रक्सौल पहुंचेगी. वापसी में 7 जुलाई को सुबह 7 बजे रक्सौल से 03120 रक्सौल-कोलकाता स्पेशल ट्रेन खुलकर मध्य रात्रि 12.30 बजे करीब कोलकाता पहुंचेगी. इस ट्रेन में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का एक, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के तीन, शयनयान श्रेणी के दस व साधारण श्रेणी के चार कोच होंगे. यह ट्रेन सीतामढ़ी होकर रक्सौल पहुंचेगी. जिससे कोलकाता, बैधनाथ धाम, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर जाने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी.

Also Read: मुजफ्फरपुर में बाढ़ से घिरी 258 महिलाएं गर्भवती, 3 महीने के अंदर डिलिवरी की तिथि, जानें प्रशासन की तैयारी
सहरसा व दरभंगा से अमृतसर के लिए स्पेशल ट्रेन

यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर पूर्व मध्य रेल द्वारा सहरसा एवं दरभंगा से अमृतसर के लिए एवं दानापुर से सिकंदराबाद के लिए एक-एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन (वन ट्रिप) का परिचालन किया जायेगा. 05577/05578 सहरसा-अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस स्पेशल बरौनी, हाजीपुर, गोरखपुर, मुरादाबाद के रास्ते सहरसा और अमृतसर के मध्य 05577/05578 सहरसा-अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा. गाड़ी संख्या 05577 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल सहरसा से 6 जुलाई को 08.45 बजे प्रस्थान कर 7 जुलाई को 17.00 बजे अमृतसर पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 05578 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन अमृतसर से 8 जुलाई को 06.35 बजे प्रस्थान कर 9 जुलाई को 15.25 बजे सहरसा पहुंचेगी. वहीं 05211/05212 दरभंगा-अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस स्पेशल समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, बापूधाम मोतिहारी, गोरखपुर, मुरादाबाद के रास्ते दरभंगा और अमृतसर के मध्य 05211/05212 दरभंगा-अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा.

जानें इन स्टेशनों पर रुकेगी

गाड़ी संख्या 05211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल दरभंगा से 6 जुलाई को 17.20 बजे प्रस्थान कर 8 जुलाई को 01.45 बजे अमृतसर पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 05212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन अमृतसर से 8 जुलाई को 19.15 बजे प्रस्थान कर 10 जुलाई को 02.55 बजे दरभंगा पहुंचेगी. स्पेशल ट्रेन अप एवं डाउन दिशा में दरभंगा और अमृतसर के बीच लहेरियासराय, समस्तीपुर, कर्पूरीग्राम, ढोली, मुजफ्फरपुर, मोतीपुर, महेसी, चकिया, पिपरा, बापूधाम मोतिहारी, सगौली, बेतिया, चनपटिया, नरकटियागंज, हरिनगर, बगहा, कप्तानगंज, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, बुढ़वल, सीतापुर जं., सीतापुर सिटी, मैकलगंज, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, नजिबाबाद, लक्सर, सहारनपुर, यमुना नगर जगाधरी, अम्बाला कैंट, राजपुरा, सरहिन्द, ढडारी कलां, लुधियाना, फिल्लौर, फगवारा, जलंधर सिटी एवं व्यास स्टेशनों पर रुकेगी.

Next Article

Exit mobile version