38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

IRCTC/Indian Railways : यात्रियों की भीड़ देख रेलवे ने बदला फैसला, अब 31 दिसंबर तक चलेंगी ये पूजा स्पेशल ट्रेनें

यात्रियों की सुविधा के लिए चलायी जा रही विशेष गाड़ियों के परिचालन समय में परिवर्तन किया गया है.

पटना : यात्रियों की सुविधा हेतु चलायी जा रही विशेष गाड़ियों का संचालन अवधि का विस्तार किया गया है. इन गाड़ियों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के हैं. इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड–19 के मानकों का पालन करना है. पूमरे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि पूजा स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में बढ़ोतरी की गयी है.

कुछ गाड़ियों के समय में संशोधन किया गया है. 05251 दरभंगा–जालंधर सिटी 26 दिसंबर तक प्रत्येक शनिवार को दरभंगा व 05252 जालंधर सिटी–दरभंगा 27 दिसंबर तक प्रत्येक रविवार को जालंधर सिटी से चलेगी.

05531 सहरसा–अमृतसर 27 दिसंबर तक प्रत्येक रविवार को सहरसा से व 05532 अमृतसर–सहरसा28 दिसंबर तक प्रत्येक सोमवार को अमृतसर से चलेगी. 05529 सहरसा–आनंद विहार टर्मिनस 30 दिसंबर तक प्रत्येक बुधवार को सहरसा से व 05530 आनंद विहार टर्मिनस–सहरसा साप्ताहिक 31 दिसंबर तक प्रत्येक वृहस्पतिवार को आनंद विहार टर्मिनस से खुलेगी.

इसके अलावा 01033 पुणे–दरभंगा 30 दिसंबर,01034 दरभंगा–पुणे एक जनवरी, 02143 पुणे–बरौनी 27 दिसंबर व 01144 बरौनी–पुणे 29 दिसंबर तक चलायी जायेगी.

समय–सारिणी में संशोधन

यात्रियों की सुविधा के लिए चलायी जा रही विशेष गाड़ियों के परिचालन समय में परिवर्तन किया गया है. 09601 उदयपुर–न्यू जलपाईगुड़ी 26 दिसंबर तक उदयपुर से रात्रि पौने एक बजे प्रस्थान कर न्यू जलपाईगुड़ी 18.35 बजे पहुंचेगी.

09602 न्यू जलपाईगुड़ी–उदयपुर 28 दिसंबर तक न्यू जलपाईगुड़ी से 08.15 बजे प्रस्थान कर उदयपुर 03.15 बजे पहुंचेगी. 02521 बरौनी–एर्नाकुलम 30 दिसंबर तक बरौनी से 22.51 बजे प्रस्थान कर एर्नाकुलम जं 11.30 बजे पहुंचेगी. वापसी यात्रा में 02522 एर्नाकुलम–बरौनी तीन जनवरी तक एर्नाकुलम से 10.15 बजे प्रस्थान कर बरौनी रात्रि 12 बजकर पांच मिनट पर पहुंचेगी.

01061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर एक दिसंबर से लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 11़ 30 बजे प्रस्थान कर जयनगर 02.45 बजे व 01062 जयगनर–लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक दिसंबर से जयनगर से 13.00 बजे प्रस्थान कर लोकमान्य तिलक टर्मिनस रात्रि 12़़ 25 बजे पहुंचेगी.

पटना-बक्सर-पटना मेमू ट्रेन को शीघ्र चले

बिहार दैनिक यात्री संघ ने 63231/63232पटना-बक्सर-पटना मेमू ट्रेन शीघ्र चलाने की मांग की है. संघ ने पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी, दानापुर मंडल रेल प्रबंधक सुनील कुमार व वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक को आवेदन दिया है.

संघ के महासचिव नंद किशोर प्रसाद, सचिव शोएब कुरैशी, अध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा, मुख्य संरक्षक मंजुल कुमार दास ने कहा कि सवारी गाड़ियों की कमी से दैनिक यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें