बिहार उद्योग विभाग ने पहली बार औद्योगिक विकास की रैंकिंग जारी की, पहले स्थान पर रहा सिवान

Bihar news: उद्योग विभाग ने पहली बार औद्योगिक विकास की रैंकिंग जारी की है. रैंकिंग में औद्योगिक योजनाओं के क्रियान्वयन को आधार बनाया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2022 1:55 AM

Patna: उद्योग विभाग ने पहली बार औद्योगिक विकास की रैंकिंग जारी की है. रैंकिंग में औद्योगिक योजनाओं के क्रियान्वयन को आधार बनाया गया है. सिवान पहले और पटना दूसरे स्थान पर है.

अंतिम पायदान पर ये पांच जिला

वहीं, शेखपुरा, सहरसा, किशनगंज, बक्सर, बेगूसराय, नालंदा और कैमूर जिलों को भी योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए प्रथम 10 जिलों में रखा गया है. अंतिम पायदान पर रहने वाले पांच जिलों में बांका, सुपौल, गया, मधेपुरा और कटिहार शामिल हैं.

प्रयासों के आधार पर जिलावार रैंकिंग तैयार किया गया है

उद्योग विभाग के प्रधान सचिव संदीप पौण्डरीक ने बताया कि जिलों की रैंकिंग में मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, बिहार स्टार्टअप, बैंकों और उद्यमियों के साथ संवाद, एमएसएमइ योजना, पीएमएफएम ई-योजना, पीएमइजीपी योजना आदि के क्रियान्वयन में जिलों द्वारा किए गए प्रयासों के आधार पर जिलावार रैंकिंग तैयार की गई है.

जिला अंक

  • सिवान -73.5

  • पटना-68

  • मुंगेर-64

  • शेखपुरा-64

  • कटिहार-26

Next Article

Exit mobile version