Indian Railways News: रेलवे ने श्रावणी मेला पर श्रद्धालुओं को दी सौगात, सुल्‍तानगंज में रुकेंगी ट्रेनें

रेलवे द्वारा गुरू श्रावणी मेले को देखते हुए रेलवे ने अपने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अजमेर-भागलपुर-अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस का सुल्तानगंज स्टेशन पर ठहराव की घोषणा कर दी है. इसके साथ ही कई और ट्रेनें यहां पर रुकेंगी

By Prabhat Khabar Print Desk | July 7, 2022 7:33 PM

श्रावणी मेला (Shravani Mela 2022) को देखते हुए रेलवे ने अपनी तैयारी शुरु कर दी है. इसी कड़ी में रेलवे ने श्रावणी मेले पर देवघर जाने वाले यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई ट्रेनों का सुल्तानगंज स्टेशन पर ठहराव की घोषणा की है. उत्‍तर पश्‍च‍िम रेलवे (North Western Railway) ने अजमेर-भागलपुर-अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलसेवा को सुल्तानगंज स्टेशन पर ठहराव देने का ऐलान कि‍या है. ताकि श्रद्धालुओं के रेल आवागमन को सुगम और आरामदायक बनाया जा सके.

उत्‍तर पश्‍च‍िम रेलवे के प्रवक्‍ता कैप्टन शशि किरण ने बताया कि गुरू अजमेर-भागलपुर-अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस का सुल्तानगंज स्टेशन पर ठहराव प्रदान किया जा रहा है. ट्रेन संख्या 13423, भागलपुर-अजमेर साप्ताश्रावणी मेले के अवसर पर यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु अजमेर-भागलपुर-अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस का सुल्तानगंज स्टेशन पर ठहराव प्रदान किया जा रहा है. रेलसेवा दिनांक 14.07.2022 से 12.08.2022 तक सुल्तानगंज स्टेशन पर 13.31 बजे आगमन व 13.33 बजे प्रस्थान करेगी. ट्रेन संख्या 13424, अजमेर-भागलपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 14.07.2022 से 12.08.2022 तक सुल्तानगंज स्टेशन पर 14.34 बजे आगमन व 14.36 बजे प्रस्थान करेगी.

इसके साथ ही रेलवे प्रशासन द्वारा श्रावणी मेला के अवसर पर मेला यात्रियों की सुविधा हेतु 05028 गोरखपुर-देवघर अनारक्षित श्रावणी मेला विशेष गाड़ी का संचलन 12 जुलाई से 12 अगस्त,2022 तक तथा 05027 देवघर-गोरखपुर अनारक्षित श्रावणी मेला विशेष गाड़ी का संचलन 13 जुलाई से 13 अगस्त,2022 तक 32 फेरों के लिये किया जायेगा. यात्रियों को यात्रा के दौरान एवं स्टेशन पर प्रशासन द्वारा निर्धारित कोविड प्रोटोकाल का पालन करना होगा.

05028 गोरखपुर-देवघर अनारक्षित श्रावणी मेला विशेष गाड़ी 12 जुलाई से 12 अगस्त,2022 तक प्रतिदिन गोरखपुर से 20.00 बजे प्रस्थान कर चैरीचैरा से 20.27 बजे, देवरिया सदर से 21.13 बजे, भटनी से 21.40 बजे, मैरवा से 22.10 बजे, सीवान से 22.40 बजे, एकमा से 23.22 बजे, दूसरे दिन छपरा से 00.15 बजे, दिघवारा से 01.05 बजे, सोनपुर से 01.37 बजे, हाजीपुर से 01.52 बजे, देसरी से 02.25 बजे, शाहपुर पटोरी से 02.47 बजे, बछवारा से 03.10 बजे, बरौनी से 03.40 बजे, बेगूसराय से 04.02 बजे, साहिबपुर कमाल से 04.27 बजे, मुंगेर से 05.20 बजे, सुल्तानगंज से 06.55 बजे, भागलपुर से 08.05 बजे, बरहट जं0 से 10.35 बजे तथा बंाका से 11.05 बजे छूटकर देवघर 12.40 बजे पहुंचेगी.

वापसी यात्रा में 05027 देवघर-गोरखपुर अनारक्षित श्रावणी मेला विशेष गाड़ी 13 जुलाई से 13 अगस्त, 2022 तक प्रतिदिन देवघर से 19.45 बजे प्रस्थान कर बंाका से 21.13 बजे, बरहट से 21.41 बजे, भागलपुर से 22.55 बजे, सुल्तानगंज से 23.25 बजे, दूसरे दिन मुंगेर से 00.45 बजे, साहिबपुर कमाल से 01.35 बजे, बेगूसराय से 02.32 बजे, बरौनी से 03.20 बजे, बछवारा से 03.42 बजे, शाहपुर पटोरी से 04.10 बजे, देसरी से 04.32 बजे, हाजीपुर से 05.10 बजे, सोनपुर से 05.25 बजे, दिघवारा से 05.55 बजे, छपरा से 07.05 बजे, एकमा से 07.33 बजे, सीवान से 08.05 बजे, मैरवा से 08.27 बजे, भटनी से 08.55 बजे, देवरिया सदर से 09.20 बजे तथा चैरीचैरा से 09.47 बजे छूटकर गोरखपुर 11.20 बजे पहुंचेगी. इस गाड़ी में एस.एल.आर/एस.एल.आर.डी. के 02 तथा साधारण द्वितीय श्रेणी के 13 कोचों सहित कुल 15 कोच लगाये जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version