Indian Railways / IRCTC / Train News : मुंबई से बिहार के लिए चलायी जायेंगी कई स्पेशल ट्रेनें, रेलवे ने की है ये खास तैयारी

यात्रियों की सुविधा के लिए मुंबई से पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों के लिए कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया गया है. इसके अलावा पहले से चलायी जा रही स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में वृद्धि की गयी है.

By Prabhat Khabar | April 15, 2021 9:09 AM

पटना . यात्रियों की सुविधा के लिए मुंबई से पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों के लिए कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया गया है. इसके अलावा पहले से चलायी जा रही स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में वृद्धि की गयी है.

स्पेशल ट्रेनों का परिचालन

गाड़ी संख्या 01153 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-दानापुर स्पेशल 17, 21, 24 व 28 अप्रैल को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 00:25 बजे खुलेगी. वापसी में 01154 दानापुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्पेशल 18, 22, 25 व 29 अप्रैल को दानापुर से 08:30 बजे खुलेगी.

गाड़ी संख्या 01303 सोलापुर-गुवाहाटी स्पेशल 19 व 26 अप्रैल को सोलापुर से 17:30 बजे व वापसी में 01304 गुवाहाटी-सोलापुर स्पेशल 16, 23 व 30 अप्रैल को गुवाहाटी से 05:30 बजे खुलेगी. 01427 पुणे-भागलपुर स्पेशल 16 व 20 अप्रैल को पुणे से 06:10 बजे व 01428 भागलपुर-पुणे 17 21 अप्रैल को 22:00 बजे भागलपुर से चलेगी. 01429 पुणे-दानापुर स्पेशल 16 व 20 अप्रैल को पुणे से 21:30 बजे व गाड़ी संख्या 01430 दानापुर-पुणे 18 व 22 अप्रैल को दानापुर से 07:00 बजे खुलेगी.

09005 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी स्पेशल 16, 23, 30 अप्रैल व सात, 14, 21 व 28 मई तक प्रत्येक शुक्रवार को बांद्रा टर्मिनस से 15:45 बजे खुलेगी. 09006 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल 19 व 26 अप्रैल तथा तीन, 10, 17, 24 व 31 मई तक प्रत्येक सोमवार को बरौनी से 00:30 बजे खुलेगी. 09097 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी स्पेशल 10 अप्रैल से 29 मई तक प्रत्येक शनिवार को 19:25 बजे खुलेगी. 09098 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल एक जून तक प्रत्येक मंगलवार को बरौनी से 06:30 बजे खुलेगी.

परिचालन अवधि में विस्तार

01097 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-दरभंगा साप्ताहिक विशेष गाड़ी का अवधि विस्तार 26 अप्रैल तक, 01098 दरभंगा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक विशेष गाड़ी 27 अप्रैल तक, 01401 पुणे-दानापुर द्विसाप्ताहिक विशेष गाड़ी 30 अप्रैल तक, 01402 दानापुर-पुणे द्विसाप्ताहिक विशेष गाड़ी का अवधि विस्तार दो मई तक किया गया है.

01091 छत्रपति महाराज शिवाजी टर्मिनल-दानापुर द्विसाप्ताहिक विशेष गाड़ी 29 अप्रैल तक व 01092 दानापुर-छत्रपति महाराज शिवाजी टर्मिनल द्विसाप्ताहिक विशेष गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार 30 अप्रैल तक किया गया है. मुंबई से बिहार के लिए कई स्पेशल ट्रेनें चलायी जायेंगी तथा News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें।

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version