29.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

पांच जून से चलेंगी 24 पैसेंजर स्पेशल ट्रेनें, पटना से दिल्ली की छह समेत 12 जोड़ी फ्लाइटें रहीं रद्द

यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेल क्षेत्र के विभिन्न रेलखंडों पर चलने वाली पूर्व में स्थगित 24 पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जा रहा है. ये ट्रेनें पांच जून से चलेंगी.

पटना . यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेल क्षेत्र के विभिन्न रेलखंडों पर चलने वाली पूर्व में स्थगित 24 पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जा रहा है. ये ट्रेनें पांच जून से चलेंगी. पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि इन पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का ठहराव, समय व मार्ग पूर्ववत रहेगा.

गाड़ी संख्या 05591/ 05592 दरभंगा-हरनगर-दरभंगा डेमू पैसेंजर, 05579 /05580 दरभंगा-झंझारपुर-दरभंगा डेमू पैसेंजर, 05230 /05229 सहरसा-बरहरा कोठी-सहरसा, 05238/ 05237 बरहरा कोठी-बनमनखी-बरहारा कोठी, 03224/ 03223 फतुहा-राजगीर-फतुहा, 03641/03642 पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-दिलदारनगर-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जक्शन पैसेंजर चलेगी.

इसी प्रकार 03647/ 03648 दिलदारनगर-ताड़ीघाट पैसेंजर, 03356/03355 गया-किउल-गया पैसेंजर, 05519/ 05520 वैशाली-सोनपुर-वैशाली, 03368/0337 सोनपुर-कटिहार-सोनपुर मेमू पैसेंजर, 03315 /03314 कटिहार-समस्तीपुर-कटिहार मेमू पैसेंजर, 05247/05248 सोनपुर-छपरा-मेमू पैसेंजर चलेगी.

दिल्ली की छह समेत 12 जोड़ी फ्लाइटें रहीं रद्द

पटना से आने जाने वाली 12 जोड़ी फ्लाइटें बुधवार को रद्द रहीं, जिनमें दिल्ली की छह, बेंगलुरू की तीन, हैदराबाद की दो और मुंबई की एक जोड़ी फ्लाइटें शामिल थीं. इनमें गो एयर की नौ, स्पाइसजेट की दो और इंडिगो एयरलाइंस की एक जोड़ी फ्लाइट थी.

इनमें से कुछ प्लांड कैंसिलेसन था, जबकि कुछ को अचानक रद्द किया गया. अचानक रद्द होने वाले फ्लाइटों के यात्रियों को परेशानी हुई और रीशिडयूलिंग तक उन्हें लंबा इंतजार करना पड़ा. इससे कई यात्री आक्रोशित दिखे.

Posted by Ashish Jha

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें