बिहार में ऑक्सीजन संकट दूर करने में वायुसेना निभा रही बड़ी भूमिका, विशेष विमान से पहुंचाया जा रहा सिलिंडर और कंसंट्रेटर

बिहार में कोरोना संक्रमण के दूसरे लहर में ऑक्सीजन की खपत बढ़ने के बाद इसकी डिमांड अचानक बढ़ गई है. ऑक्सीजन की पर्याप्त आपूर्ती के लिए केंद्र व राज्य सरकार दोनों युद्ध् स्तरपर अपनी तैयारी कर रही है. कोरोना के दूसरे लहर से लड़ रहे बिहार के लिए शुरुआती दौर बेहद चुनौती भरा रहा.एक तरफ जहां कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार तेजी से बढ़ती रही वहीं दूसरी ओर ऑक्सीजन की डिमांड बढ़ने के कारण इसकी किल्लत भी शुरु हो गई. वहीं बिहार में ऑक्सीजन संकट को दूर करने में भारतीय वायुसेना भी अपनी अहम भूमिका निभा रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2021 1:49 PM

बिहार में कोरोना संक्रमण के दूसरे लहर में ऑक्सीजन की खपत बढ़ने के बाद इसकी डिमांड अचानक बढ़ गई है. ऑक्सीजन की पर्याप्त आपूर्ती के लिए केंद्र व राज्य सरकार दोनों युद्ध् स्तरपर अपनी तैयारी कर रही है. कोरोना के दूसरे लहर से लड़ रहे बिहार के लिए शुरुआती दौर बेहद चुनौती भरा रहा.एक तरफ जहां कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार तेजी से बढ़ती रही वहीं दूसरी ओर ऑक्सीजन की डिमांड बढ़ने के कारण इसकी किल्लत भी शुरु हो गई. वहीं बिहार में ऑक्सीजन संकट को दूर करने में भारतीय वायुसेना भी अपनी अहम भूमिका निभा रही है.

पटना एयरपोर्ट पर पिछले कई दिनों से एयरफोर्स के विमान से ऑक्सीजन सिलेंडर वगैरह आने का सिलसिला जारी है. विदेशों से भेजे जाने वाले ऑक्सीजन सिलेंडरों को बिहार तक पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से वायुसेना के विमानों का सहारा लिया जा रहा है. इसी क्रम में शुक्रवार सुबह पटना एयरपोर्ट पर वायुसेना के एएन 32 विमान से 265 ऑक्सीजन सिलिंडर भेजे गए.

वायुसेना के विशेष विमान से पटना एयरपोर्ट लाए गए ऑक्सीजन सिलेंडरों को राज्य सरकार के प्रतिनिधियों के हवाले कर दिया गया. बाहर से आने वाले सामानों को प्राथमिकता के तौर पर अनलोड कराया गया. बता दें कि इससे पहले मंगलवार को पटना एयरपोर्ट पर वायुसेना के विशेष विमान से 147 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर (Oxygen concentrators) उतारे गए थे. वहीं कुछ दिनों पहले से कई खेप में ऑक्सीजन सिलिंडरों का आना भी जारी रहा है.

Also Read: FACT CHECK: क्या मांस-मछली और अंडा खाने से फैल सकता है कोरोना संक्रमण? जानिए बिहार सरकार की राय…

केंद्रीय कानून मंत्री सह पटना साहिब सांसद रविशंकर प्रसाद शुक्रवार को अपने क्षेत्र के दौरे पर थे. उन्होंने अपने क्षेत्र के चारों विधायकों और अधिकारियों के साथ कोविड की स्थिति को लेकर समीक्षा बैठक की. उन्होंने बताया कि पटना में लगभग 75 ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर की जल्द ही आपूर्ति की जायेगी, जिसे अलग-अलग प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र और विधायकों के सहयोग से जनता के उपयोग मे लगाया जायेगा. इसकी मदद से हवा से सीधे गैस के रूप में ऑक्सीजन को अलग कर लिया जायेगा.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version