बिहार के इस शहर में अब रोबोट से होगी मैनहोल की सफाई, जानिये रोबोट कैसे करेगा काम

बड़े-बड़े शहरों की तरह अब पटना में भी मैनहोल की सफाई मैनुअल नहीं होगी. रोबोट से इसकी सफाई होगी. निगम के पास मैनहोल सफाई करनेवाली एक मशीन बैंटीकूट आ गयी है.

By Prabhat Khabar | February 12, 2021 9:32 AM

पटना. बड़े-बड़े शहरों की तरह अब पटना में भी मैनहोल की सफाई मैनुअल नहीं होगी. रोबोट से इसकी सफाई होगी. निगम के पास मैनहोल सफाई करनेवाली एक मशीन बैंटीकूट आ गयी है.

इस सप्ताह से अगले सप्ताह के बीच किसी दिन मशीन को मैनहोल से कचरा निकालने के लिए इस्तेमाल किया जायेगा. इसके लिए आइओसी से दिन निर्धारण का इंतजार है. मैनहोल की सफाई करनेवाली रोबोट मशीन की खरीदारी में आइओसी ने मदद की है.

सीएसआर स्कीम के तहत 40 लाख रुपये मिले थे. जानकारों के अनुसार अप्रैल 2021 तक मैनुअल सफाई का अधिकतर काम बंद होना है. ऐसी स्थिति में मैनहोल की मैनुअल सफाई के दौरान मजदूरों को होनेवाली परेशानियों को रोकने के लिए अच्छी पहल है.

सेमी रोबोटिक डिवाइस सक्शन जेटिंग डिजाइनिंग मशीन (बैंटीकूट-मैनिटोर ट्रॉम्बीमैन) को चलाने का काम नाले के ऊपर से होगा. नाले के अंदर कैमरा जाकर कचरे को देखेगा. इसके बाद मशीन में लगा आर्म उसे जमा कर निकालेगा.

मशीन द्वारा करीब 25 किलो कचरे को एक बार में साफ किया जा सकता है. मिली जानकारी के अनुसार रोबोट का वजन 80 किलो है.

मैनहोल के अंदर प्रवेश कर स्क्रीन में देखकर नालों की सफाई करेगा. इसमें नाइट विजन कैमरा भी लगा है. नाले के अंदर अंधेरे में भी रोबोट स्क्रीन पर दिखेगा. लगभग 30 मिनट में एक मैनहोल के कचरे को निकाल देगा.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version