डगमारा पनबिजली परियोजना पर केंद्र ने दी सैद्धांतिक सहमति, जल्द शुरू होगा काम

इस परियोजना को लेकर एनएचपीसी ने केंद्रीय ऊर्जा राज्यमंत्री आरके सिंह के समक्ष नयी दिल्ली में गुरुवार को प्रजेंटेशन दिया.

By Prabhat Khabar | January 8, 2021 10:07 AM

पटना. राज्य के सुपौल जिले में प्रस्तावित डगमारा पनबिजली परियोजना को लेकर गुरुवार को केंद्र सरकार ने सैद्धांतिक सहमति दे दी है.

इस परियोजना को लेकर एनएचपीसी ने केंद्रीय ऊर्जा राज्यमंत्री आरके सिंह के समक्ष नयी दिल्ली में गुरुवार को प्रजेंटेशन दिया.

इसको देखने के बाद केंद्रीय राज्य मंत्री ने परियोजना को उपयोगी और भविष्य की जरूरत बताते हुये एनएचपीसी को आगे की कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

वहीं राज्य के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने फोन पर केंद्रीय राज्य मंत्री आरके सिंह से इस परियोजना को प्राथमिकता के आधार पर पूरा कराने का अनुरोध किया.

प्रजेंटेशन के दौरान ऊर्जा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ एनएचपीसी के भी अधिकारी मौजूद थे.

दरअसल पिछले दिनों राज्य सरकार ने डगमारा पनबिजली परियोजना का निर्माण केंद्रीय एजेंसी एनएचपीसी से कराने का निर्णय लिया था.

राज्य सरकार के अनुरोध पर ही पिछले महीने एनएचपीसी के अधिकारियों ने परियोजना स्थल का दौरा किया था और अपनी रिपोर्ट सौंपी थी.

गौरतलब है कि यह परियोजना वर्ष 2006-07 से ही विभिन्न स्तरों पर अटकी हुई है. इस परियोजना से करीब 130 मेगावाट बिजली करने की संभावना है.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version