बिहार में पोशाक के लिए 75 प्रतिशत हाजिरी की अनिवार्यता हुई समाप्त, अब सबको मिलेगा स्कूल ड्रेस

शिक्षा विभाग ने कक्षा एक से आठ तक के सरकारी स्कूलों के 48 लाख से अधिक विद्यार्थियों को पोशाक खरीदने के लिए स्कूल में 75% अनिवार्य उपस्थिति के नियम को शिथिल कर दी है.

By Prabhat Khabar | March 11, 2021 10:39 AM

पटना. शिक्षा विभाग ने कक्षा एक से आठ तक के सरकारी स्कूलों के 48 लाख से अधिक विद्यार्थियों को पोशाक खरीदने के लिए स्कूल में 75% अनिवार्य उपस्थिति के नियम को शिथिल कर दी है. इसका औपचारिक आदेश जारी करते हुए 93.35 करोड़ से अधिक की राशि जारी कर दी है.

बुधवार को इस संबंध में शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिया है.आदेश के मुताबिक यह शिथिलता केवल चालू शैक्षणिक सत्र के लिए की गयी है.

उल्लेखनीय है कि कोविड के मद्देनजर स्कूल बंद होने की वजह से ऐसा किया गया है. इस तरह मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना एवं मुख्यमंत्री पोशाक योजना के तहत बच्चों को सीधे उनके खाते में राशि जल्द भेज दी जायेगी.

उल्लेखनीय है कि इस सहूलियत का फायदा मान्यताप्राप्त अल्पसंख्यक स्कूलों को भी मिलेगा. यह राशि कक्षावार अलग-अलग निर्धारित है.

सरकारी स्कूलों में नामांकित बच्चों की कुल संख्या 48 लाख है. वहीं राज्य के अल्पसंख्यक विद्यालयों में नामांकित बच्चों की संख्या करीब साढ़े नौ हजार से अधिक है.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version