वायुमंडल में 12 से 16 किलोमीटर ऊंचाई पर माइनस 55 डिग्री सेल्सियस तक ठंडी जेट स्ट्रीम काफी नीचे उतर कर बिहार में शीत लहर का दौर लाने जा रही हैं. पूर्वानुमान के मुताबिक इसकी वजह से सोमवार-मंगलवार की रात से न्यूनतम तापमान में वर्तमान की तुलना में छह डिग्री की कमी आने की आशंका है. उत्तरी और दक्षिणी बिहार में न्यूनतम तापमान समान रूप से चार से पांच डिग्री तक ठहरने की आशंका है. आईएमडी ने इस तरह की ठंड के लिए अलर्ट जारी किया है.
महसूस किया गया जेट स्ट्रीम का आंशिक असर
आईएमडी रिपोर्ट के मुताबिक जेट स्ट्रीम का आंशिक असर रविवार को दिन में महसूस किया. उच्चतम तापमान में पूरे प्रदेश में दो अधिकतम आठ डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज हुई है. कुछ इसी तरह की गिरावट सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात से न्यूनतम तापमान में गिरावट आयेगी.
ठंड के साथ बारिश के भी आसार
आईएमडी का कहना है कि एक पश्चिमी विक्षोभ भी आकार ले रहा है. इसका पूर्वानुमान सोमवार को जारी होगा. उसका आंशिक असर रविवार की सुबह बादलों के रूप में देखा गया. अगर पश्चिमी विक्षोभ शक्तिशाली हुआ तो ठंड के साथ बारिश के भी आसार बन सकते हैं. इस तरह बिहार एक विशेष मौसमी भंवर में फंसा हुआ है. दूसरे उत्तर-दक्षिण, दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण मध्य बिहार में घने कोहरे का अलर्ट है. उल्लेखनीय है कि बिहार न्यूनतम तापमान अभी भी सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस तक अधिक है.
क्या है जेट स्ट्रीम
क्षोभमंडल (वायुमंडल की सबसे निचली एवं सघन परत) की ऊपरी सीमा में पर किलोमीटर की चौड़ी पट्टी में पश्चिम से पूर्व दिशा में चलने वाली हवाओं को जेट स्ट्रीम कहा जाता है. यह जब धरातल की ओर आती है, तो पहले से बह रही किसी भी हवा को अपने प्रभाव से ठंडा कर देती है. हालांकि तब तक वह काफी कम ठंडी रह जाती है. हालांकि इतनी ठंडी होती है कि धरातल के काफी निकट का पारा काफी नीचे चला जाता है. यही हवा अभी सक्रिय है. कल से और तेज हो सकती है.
तापमान में गिरावट का दौर कुछ इस प्रकार रहा
जगह- 14 जनवरी का दिन का तापमान- 15 को रात का तापमान- तुलनात्मक गिरावट
पटना- 26 - 18.8 -7.2
गया- 26.4 - 21.3 - 5.2
मुजफ्फरपुर- 22.6 - 16.4 - 6.2
सारण- 26.8 -17.6 - 9.2
नोट- पूरे प्रदेश में औसतन पांच डिग्री की कमी दर्ज की गयी है. (सभी आंकड़े डिग्री सेल्सियस )