पटना के प्रभात खबर ऑफिस में आज बड़े ही धूम-धाम से होली मिलन समारोह का उत्सव मनाया गया. इस अवसर पर सभी कर्मचारी फगुआ के रंग में डूबे हुए नजर आए. सभी कर्मचारी ने एक दुसरे को जमकर गुलाल लगाए और होली की शुभकामनाएं दी. होली उत्सव में हर्बल गुलाल का इस्तेमाल किया गया क्योंकि इसमें किसी तरह की केमिकल का मिलावट नहीं किया जाता है. इसके साथ ही सभी ने होली की गीतों को गुनगुनाया और रंग बरसे गाने पर जमकर डांस भी किया. कार्यालय में सभी के लिए मिठाई और मालपुआ की व्यवस्था भी करायी गयी थी. जिसे सभी ने खूब आनंद के साथ खाया.
दर्शकों को दिया होली की बधाई
"रंग बरसे भीगे चुनर वाली", "होली खेले रघुवीरा" के साथ ही फगुआ के अन्य गीतों को गाकर सभी ने खूब झुमा. होली को लेकर सभी में उत्साह देखते बन रहा था. किसी के चेहरे पर हरा तो किसी के गाल पर लाल अबीर गुलाल से पूरा चेहरा भर गया था. सभी का चेहरा एक जैसा दिख रहा था. लोगों ने बताया की होली बिना भेदभाव का त्योहार है. इस दिन को हमें अपने परिवार के साथ ही मित्रों और सहयोगियों के साथ भी मानना चाहिए ताकि इससे ऑफिस के माहौल में एकता और प्रेम बना रहे. प्रभात खबर के सभी कर्मचारियों ने अपने दर्शकों को होली प्रेम के साथ मनाने का सन्देश दिया और ढेर सारी शुभकामनाएं दी.