पिचकारी और गुलाल सिलेंडर से सजा होली का बाजार, हर्बल गुलाल के लिए उमड़ी भीड़
पटना के बाज़ारों में होली का रंग दिखने लगा है. गुलाल की दुकानों में भीड़ जुटने लगी है. बड़ी संख्या में बच्चे भी बाज़ार पहुंच रहे है. पूरा बाज़ार आकर्षक पिचकारी, मुखौटे, टोपी, कपडे, वाटर बलून, रंग बिरंग का चश्मा, रंग और गुलाल से गुलज़ार हो गया है. इस साल सबसे ज्यादा क्रेज पीएम मोदी के मुखौटे का है.