पटना के बाज़ारों में होली का रंग दिखने लगा है. गुलाल की दुकानों में भीड़ जुटने लगी है. बड़ी संख्या में बच्चे भी बाज़ार पहुंच रहे है. पूरा बाज़ार आकर्षक पिचकारी, मुखौटे, टोपी, कपडे, वाटर बलून, रंग बिरंग का चश्मा, रंग और गुलाल से गुलज़ार हो गया है. खास तौर से हर्बल गुलाल की डिमांड सबसे अधिक है. होली में हर वर्ष बच्चों से लेकर युवा तक तरह-तरह की मुखौटे पहनकर होली खेलते हुए नजर आते है. वही, इस साल सबसे ज्यादा क्रेज पीएम मोदी के मुखौटे का देखने को मिल रहा है.
चाइना का रंग हुआ गायब
सभी दुकानदारों का कहना है की इस बार गुलाल की खरीद को लेकर लोगों में काफी जागरूकता देखी जा रही है. रंग के मामलें में सबसे अधिक हर्बल गुलाल की बिक्री हो रही है. लोग कम मात्रा में ही गुलाल खरीद रहे हैं लेकिन उनकी प्राथमिकता हर्बल गुलाल है. महिलाएं विशेष रूप से इसे पसंद करती है. इन रंगों में कई तरह की खूबियां हैं. इन रंगों को बिना केमिकल के तैयार किया गया है. इन गुलालों को लगाने से कोई नहीं डरता क्योंकि इससे हमारे शारीर में किसी तरह के साइड इफ़ेक्ट नहीं होते है. हमलोग हर्बल गुलाल दिल्ली से मंगाते है. खास बात यह है की बाज़ारों में त्वचा पर नकारत्मक असर डालने वाले चाइना के रंग इस बार बाज़ारों से पूरी तरह गायब दिख रहे है.
म्यूजिकल पिचकारी बच्चों की पहली पसंद
होली के बाज़ार में पिचकारियों के मामले में इस साल सबसे अधिक म्यूजिकल गन पिचकारी लोगों की पसंद बनी हुई है. इस पिचकारी में रंग के साथ ही अलग तरीके के गाने भी बजा सकेंगे. बटन दबाने के साथ ही ये गाने चेंज भी हो सकते है. यह पिचकारी बैटरी से चलती है. दुकानदार ने बताया की एक दिन में लगभग 50 म्यूजिकल गन पिचकारी बिक रहा है. हम बड़ी संख्या में इसे रोज़ मंगाते है लेकिन एक भी नहीं बचता. वहीं, गुलाल उड़ाने वाले सिलेंडर भी 2kg, 3kg, 5kg के डब्बे में उपलब्ध है. वहीं छोटे बच्चों के लिए भी अलग-अलग कार्टून कैरेक्टर्स जैसे कैप्टन अमेरिका, आयरन मैन, स्पाइडर मैन, हल्क, बाघ, चिपांजी, गुरिल्ला की शक्ल के मुखौटे भी बाजार में मौजूद हैं. इसके साथ ही पेपा पिग, बेन 10, बार्बी कार्टून कैरेक्टर की पिचकारी भी बैग के साथ मार्केट में आई हुई है.
बाज़ार में होली के सामानों की कीमत कुछ इस प्रकार है:
पिचकारी: 200-1800 रुपए
मुखौटा: 60-300 रुपए
साधारण गुलाल: 25-75 रुपए
हर्बल गुलाल: 20-100 रुपए
विग: 150-300 रुपए
चश्मा: 60-250 रुपए
गुलाल स्प्रे: 200-300 रुपए
स्नो स्प्रे: 70-90 रुपए
गुलाल पंप: 450 रुपए
गुलाल उड़ाने वाला सिलेंडर: 1500-4500 रुपए
होली टी शर्ट: 150 रुपए
वाटर बलून: 20 रुपए
म्यूजिकल गन पिचकारी: 850 रुपए
होली पठाखा: 400 रुपए