28.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Holi festival: होली पर बिहार आना हुआ महंगा, हवाई किराया आसमान पर, जानें टिकट का रेट

पटना से दिल्ली जाने वाली फ्लाइटों का किराया 10 हजार की सीमा को पार कर चुका है और सामान्य से चार गुना हो चुका है.

पटना. देश के बड़े महानगरों से पटना आने का विमान किराया पहले 17 मार्च को सबसे अधिक था, लेकिन होली के करीब आने पर अब 15 मार्च से ही यह पीक पर पहुंच चुका है. पटना से दिल्ली जाने वाली फ्लाइटों का किराया 10 हजार की सीमा को पार कर चुका है और सामान्य से चार गुना हो चुका है.

कोलकाता का विमान किराया भी 5600 को पार कर चुका है जो कि सामान्य से चार गुना है. मुंबई, बेंगलुरू और चेन्नई से पटना आने का विमान किराया दो गुना जबकि हैदराबाद का बढ़कर ढाई गुना हो गया है.

वापसी का किराया अधिक

होली के बाद पटना से विभिन्न महानगरों को वापस जाने का हवाई किराया 21 मार्च को सबसे अधिक है. मुंबई का आने से भी अधिक होली के बाद वापस जाने का किराया है और यह बढ़कर 12 हजार के पार हो गया है.

चेन्नई की वापसी का अधिकतम किराया भी आने के किराया की तुलना में लगभग तीन हजार अधिक हो गया है और 21 मार्च को यह 11 हजार के पार कर गया है. कोलकाता वापसी का किराया भी अपने आने के अधिकतम किराया से 700 अधिक हो गया है.

पटना आने का किराया

शहर 15 मार्च 16 मार्च 17 मार्च

  • दिल्ली 10260 9861 9734

  • मुंबई 8148 8583 8148

  • कोलकाता 5648 5649 5648

  • हैदराबाद 7918 10018 7708

  • बेंगलुरू 8223 8223 7455

  • चेन्नई 8087 9305 8087

पटना से होली बाद जाने का

शहर 20 मार्च 21 मार्च

  • दिल्ली 10031 7953

  • मुंबई 12815 7407

  • कोलकाता 6357 6357

  • बेंगलुरू 8247 8247

  • चेन्नई 11166 11082

  • हैदराबाद 7617 7407

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें