Bihar Weather: बिहार में पछुआ हवा और प्रबल हो गयी है. लिहाजा अगले पांच दिन बिहार में भीषण गर्मी पड़ने के आसार हैं. पछुआ हवा के प्रभाव से प्रदेश में लू के और विस्तार होने की आशंका है. आइएमडी ने पूर्वानुमान जारी किया है कि आने वाले पांच दिनों में बिहार में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस तक उच्चतम तापमान बढ़ेगा. इस दौरान बारिश होने की संभावना बिल्कुल नहीं बन रही है.
शेखपुरा का उच्चतम तापमान सबसे ज्यादा
आइएमडी की तरफ से जारी आधिकारिक जानकारी के मुताबिक बिहार में मंगलवार को बांका, शेखपुरा, खगड़िया और पूर्णिया में खूब लू चली है. पूर्णिया और खगड़िया में उच्चतम तापमान सामान्य से 5.7 डिग्री सेल्सियस से अधिक क्रमश: 40.8 और 42.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं बांका में सामान्य से साढ़े चार डिग्री अधिक 41.5 डिग्री सेल्सियस और शेखपुरा में सामान्य से 5.2 डिग्री सेल्सियस अधिक उच्चतम तापमान शेखपुरा में दर्ज किया गया है. शेखपुरा का उच्चतम तापमान पूरे प्रदेश में सर्वाधिक रहा.
17 जिलों में पारा 40 से ऊपर रहा
इसके अलावा प्रदेश के नवादा, औरंगाबाद, गया, भागलपुर, जीरादेइ, जमुई, पटना , वाल्मीकि नगर, सबौर , डेहरी , वैशाली और नालंदा में पारा 40 से 43 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. इन सभी जगहों पर उच्चतम तापमान सामान्य से तीन से चार डिग्री तक कम दर्ज किया गया है. कुल 17 जिलों में पारा 40 से ऊपर रहा. अगले कुछ दिनों में उच्चतम तापमान बढ़ने से लू कई जगहों पर प्रभावित कर सकती है.
मोचा का बिहार पर सीधा असर नहीं
जहां तक बंगाल की खाड़ी में बन रहे चक्रवात तूफान 'मोचा' की बात है तो उसका बिहार पर अभी कोई सीधा असर नहीं है. आइएमडी पटना के वरिष्ठ मौसमी विज्ञानी आशीष कुमार ने बताया कि पांचवे दिन इस तूफान का नाम मात्र का असर देखा जा सकता है. वह भी केवल थंडर स्टोर्म के रूप में. हालांकि लू की स्थिति जरूर बनी रहेगी.