बिहार में बुधवार से सरकारी मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में स्वास्थ्य व्यवस्था बाधित हो सकती है. दरअसल पारा मेडिकल छात्र संघ ने राज्य भर के सरकारी मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में अनिश्चित कालीन हड़ताल करने की घोषणा की है. मंगलवार को पारा मेडिकल छात्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष भारत भूषण की अपील पर पीएमसीएच और एनएमसीएच में आक्रोश मार्च निकाला गया और प्रिंसिपल कार्यालय के सामने घंटों नारेबाजी की गयी.
मांगों पर गंभीर नहीं होने का आरोप लगाया
पारा मेडिकल छात्र संघ आरोप लगाया है कि सरकार उनकी मांगों को लेकर गंभीर नहीं है. साथ ही संघ ने अपनी मांगों से जुड़ी अधिसूचना मंगलवार तक जारी नहीं होने पर हड़ताल पर जाने का एलान किया है. संघ ने कहा है कि बुधवार से होने वाली हड़ताल की जानकारी सभी जिलों के सिविल सर्जन को दे दी गयी है.
पारा मेडिकल छात्र संघ की प्रमुख मांगें
पारा मेडिकल काउंसिल का गठन जल्द किया जाये और सभी ट्रेड से दो-दो सदस्य जोड़े जाएं
बिहार पारा मेडिकल का सत्र नियमित करने और लंबित परीक्षाओं के आयोजन के साथ रिजल्ट जल्द प्रकाशित किया जाये.
सभी जिलाें में संचालित पारा मेडिकल कॉलेज में ट्यूटर, डेमोंस्ट्रेटर, लेक्चरर की नियुक्ति की जाये
सभी पारा मेडिकल छात्रों के लिए स्वीकृत 1500 रुपये प्रति महीना पैड इंटर्नशिप की राशि उपलब्ध करायी जाये.
बिहार में शुरू किये गये पारा मेडिकल कोर्स जैसे एनेस्थीसिया टेक्निशियन, ब्लड बैंक टेक्निशियन, रेडियोलॉजी टेक्निशियन, हॉस्पिटल डोमिसिलिअरी केयर असिस्टेंट, ऑर्थोप्टिक्स, ऑर्थोप्टिक एंड प्रोश्थेटिक, प्लास्टर टेक्नीशियन की नियमावली बनायी जाये .