पटना के जेपी गंगा पथ पर 8 साल का गुड्डू घुड़सवारी करा कमाता है पैसे, जानें क्या है पूरी कहानी

पटना के जेपी गंगा पथ पर महज आठ साल का गुड्डू गंगा पथ पर अपनी रोजी रोटी के लिए घोड़े दौड़ता है. वह अपने घोड़े पर सवार होकर ग्राहक खोजता है. और प्रतिदिन लगभग 500 रुपये की कमाई भी कर लेता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2022 7:30 PM

पटना में नवनिर्मित जेपी गंगा पथ यानी गंगा ड्राइव वे का लोग भरपूर आनंद उठाते देखे जा रहे है. यहां प्रतिदिन लोगों का ऐसा हुजूम उमड़ रहा है जिसे देखकर लगता है की जैसे यहां कोई मेला लगा हो. यहां आइसक्रीम, गोलगप्पे, चाइनीज फूड वाले भी अपने-अपने ठेले लेकर पहुंचते हैं. जिसका बढ़ी संख्या में पटना वाशी आनंद लेने पहुंच रहे हैं. शाम के वक्त यहां लोगों की भीड़ लगने से कई लोगों को रोजगार का भी अवसर मिल रहा है.

500 रुपये कमा लेता है गुड्डू 

जेपी गंगा पथ एक आठ साल के बच्चे के लिए कमाई का जरिया बन गया है. आज हम इसी बुलंद हौसले वाले बच्चे गुड्डू के बारे में बता रहे हैं. महज आठ साल का गुड्डू गंगा पथ पर अपनी रोजी रोटी के लिए घोड़े दौड़ता है. वह अपने घोड़े पर सवार होकर ग्राहक खोजता है. और प्रतिदिन लगभग 500 रुपये की कमाई भी कर लेता है. गुड्डू सुबह में स्कूल जाता है और शाम के वक्त गंगा पथ पर बच्चों को अपने घोड़े पर एक चक्कर लगवाकर 40-50 रुपये लेता है.

बच्चों को कहानी भी सुनाता है.  

गुड्डू अपने परिवार का भरण पोषण करने के लिए प्रतिदिन शाम के वक्त जेपी गंगा पथ पर बच्चों को घुड़सवारी करवाकर रुपये कमाता है. गुड्डू यहां घुड़सावरी के साथ साथ बच्चों को कहानी भी सुनाता है. अपने खेलने की उम्र में कमाई करने वाला गुड्डू महज आठ साल का है और पहली कक्षा में पढ़ता है.

बच्चों से लेता है 40 रुपये 

गंगा पाथ वे पर शाम के वक्त बच्चे यहां गुड्डू के घोड़े पर घुड़सवारी का मजा लेते है और बदले में 40 रुपये देते हैं. गंगा पथ पर अब अनेक चाट के स्टाल, खाने पीने के स्टाल वालों के साथ आठ साल का मासूम गुड्डू भी कमाई कर लेता है. घर जाते समय कमाए हुए पैसों की खुशी उसकी सारी थकान को मिटा देती है.

Also Read: बिहार के हर जिले में बसेगा मोदी और नीतीश नगर, मंत्री रामसूरत राय ने की घोषणा, जानें क्या है पूरी योजना
शाम में लगती है लोगों की भीड़ 

जेपी गंगा पथ वे पर उद्घाटन के बाद से ही शाम के वक्त भीड़ जुटने लगी है. पटना वासियों के लिए यह शहर में एक नया टुरिस्ट स्पॉट बन गया है. यहां पर लोग अपने परिवार के साथ गंगा का नजारा देखने के लिए पहुंच रहे हैं. युवा यहां सेल्फी और रील बनाते हुए देखे जा रहें है. कुछ लोग यहां बर्थडे मानते हुए भी देखे जा रहे हैं. शाम को यहां लोगों के भीड़ का यह नजारा किसी मेले से कम नहीं लगता.

Next Article

Exit mobile version