18.1 C
Ranchi
Tuesday, March 19, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

लालू प्रसाद को एयरपोर्ट पहुंचाने के लिए पटना में पहली बार बना 3 किमी लंबा ग्रीन कॉरिडोर

राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद को एयरपोर्ट तक बिना किसी ट्रैफिक बाधा के पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन ने राजाबाजार से पटना एयरपोर्ट तक करीब तीन किमी के रास्ते में ग्रीन कॉरिडोर के तर्ज पर प्रबंध किया. सड़क को खाली करा कर ट्रैफिक को नियंत्रित किया गया.

पटना. राजदअध्यक्ष लालू प्रसाद को एयरपोर्ट तक बिना किसी ट्रैफिक बाधा के पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन ने राजाबाजार से पटना एयरपोर्ट तक करीब तीन किमी के रास्ते में ग्रीन कॉरिडोर के तर्ज पर प्रबंध किया. सड़क को खाली करा कर ट्रैफिक को नियंत्रित किया गया. इस व्यवस्था के जरिये राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को लेकर मेडिकल एंबुलेंस से बिना किसी बाधा के एयरपोर्ट पहुंचाया गया. एंबुलेंस के साथ एक पूरा कारकेड भी एयरपोर्ट पहुंचा. लालू प्रसाद को एयरपोर्ट तक छोड़ने के लिए राजद के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी, आलोक मेहता, मृत्युंजय तिवारी, विधायक मुकेश रौशन आदि पहुंचे.

लालू प्रसाद का होना है किडनी ट्रांसप्लांट

दिल्ली रवाना होने से पहले पारस अस्पताल के बाहर तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से कहा कि लोगों की दुआ काम आ रही है. लालू प्रसाद की तबीयत पहले से बेहतर हुई है. दिल्ली में इलाज होगा. वहां उनके स्वास्थ्य संबंधी सभी चीजों की जांच करायी जायेगी. उन्होंने कहा कि यदि उन्हें किडनी ट्रांसप्लांट के लिए सिंगापुर ले जाने की जरूरत पड़ी, तो वहां ले जाया जायेगा.

डॉक्टरों की राय के बाद निर्णय

डॉक्टरों की राय के बाद इस पर निर्णय लिया जायेगा. अनुकूल स्वास्थ्य रहा तो उन्हें सिंगापुर ले जाने की पूरी कोशिश की जायेगी. उन्होंने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम नीतीश कुमार, सोनिया गांधी व राहुल गांधी के बारे में कहा कि सभी लोग चाहते हैं कि लालू प्रसाद जल्दी ठीक हों. मुख्यमंत्री रोज उनके स्वास्थ्य का फीडबैक ले रहे थे. मंगल पांडेय, शाहनवाज हुसैन, अश्विनी चौबे, रामचंद्र पूर्वे व अन्य नेताओं ने भी अस्पताल जाकर उनका हाल जाना.

रात 10:20 बजे लालू पहुंचे नयी दिल्ली

लालू प्रसाद को लेकर एयर एंबुलेंस रात करीब 10:20 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचा. उनके साथ मीसा भारती व तेजप्रताप थे. एयरपोर्ट पर ही झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने उनका हाल-चाल लिया. वहां से एक एंबुलेंस से वह एम्स पहुंचे. देर रात एम्स में उनका सीटी स्कैन हुआ. उनका क्रेटनिन बढ़कर छह हो गया है.

राबड़ी बोलीं – अच्छा होने के लिए दुआ कीजिए

पूर्व सीएम राबड़ीदेवी ने नयी दिल्ली में मीडिया से कहा कि लालू प्रसाद को चाहने वाले लोग परेशान न हों. उनकी तबीयत पहले से सामान्य हो रही है. बस उनके अच्छा होने के लिए दुआ कीजिए

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें