शहर के कवैया थाना क्षेत्र अंतर्गत पंजाबी मोहल्ला वार्ड-15 में एक सनकी आशिक ने अपनी प्रेमिका व उसके परिजनों पर सोमवार की सुबह अंधाधुंध गोली चला दी. इसमें दो सगे भाइयों की मौत हो गयी. प्रेमिका व तीन अन्य संबंधियों की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना उस वक्त घटी, जब छठ घाट से पूरा परिवार अपने घर लौट रहा था. घटना का मुख्य कारण पंजाबी मुहल्ला निवासी आशीष चौधरी उर्फ छोटू व दुर्गा के बीच पिछले तीन साल से प्यार-मोहब्बत बताया जा रहा है. सोमवार को सुबह साढ़े सात बजे शशि भूषण झा के बेटे राजनंदन झा, चंदन व कुंदन झा, बेटी दुर्गा कुमारी उर्फ दुर्गा झा(24), राजनंदन की पत्नी लवली झा व कुंदन की पत्नी प्रीति कुमारी (25) पर उसी मुहल्ले के दुर्गा चौधरी के पुत्र आशीष चौधरी उर्फ छोटू ने फायरिंग कर दी. इससे राजनंदन व चंदन की मौत हो गयी.
सिर में गोली लगी, हालत गंभीर
शशि भूषण काे सिर में गोली लगी है. वहीं दुर्गा कुमारी की हालत गंभीर देखते हुए उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. लवली और प्रीति की हालत भी गंभीर है. पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ आइएस ठाकुर के मुताबिक संबंधित मरीज के ब्रेन में गोली लगने से खून काफी बहा है और मरीज की हालत गंभीर हो गयी है. वहीं, दुर्गा झा को पेट में और लवली झा को कमर ने नीचे गोली लगी है.
थाने के सामने शव रख किया प्रदर्शन
इधर, घटना के बाद भाजपा नेताओं ने कवैया थाना के सामने शव को रखकर नारेबाजी की व मुख्यमंत्री द्वारा मृतक को मिलने वाली योजनाओं का लाभ दिये जाने की मांग की. घटना का जायजा लेने के लिए मुंगेर परिक्षेत्र क्षेत्र के डीआइजी संजय कुमार भी लखीसराय पहुंचे व मामले की जानकारीप्राप्त की. एसपी पंकज कुमार ने कहा कि आशीष के साथ दुर्गा कुमारी की चोरी-छिपे शादी हो चुकी थी. इसके बाद दुर्गा कुमारी का दूसरे से संबंध होने की बात सामने आ रही है. जिससे नाराज होकर आशीष ऊर्फ छोटू ने गोलीबारी कर इस घटना को अंजाम दिया है.