मसौढ़ी. धनरूआ थाना के मई गांव में सोमवार की शाम आपसी वर्चस्व को लेकर एक गुट के लोगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर पूरे इलाके में दहशत फैला दी. इस दौरान गांव के लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. हालांकि पुलिस के पहुंचने पर सभी आरोपी फायरिंग करते हुए वहां से निकल भागे.
पुलिस ने घटनास्थल से पांच खोखा बरामद किया है. स्थानीय ग्रामीणों की मानें तो आरोपितों ने इस दौरान मई गांव के धीरज कुमार के घर पर चढ़कर करीब डेढ़ दर्जन राउंड फायरिंग की. फायरिंग करने वाले सभी आरोपी चकजोहरा गांव के बताये जाते हैं.सोमवार दोपहर सोनमई पानी टंकी स्थित कब्रिस्तान के पास बौरही के हैप्पी कुमार को कुछ बदमाश घेर कर पिटायी करने लगे. इसी बीच मई गांव के धीरज कुमार खेत से लौट रहे थे. उसने बीच बचाव कर हैप्पी को छुड़ा लिया वहां से भगा दिया. इसके बाद शाम को आधा दर्जन बदमाश धीरज कुमार के घर पर आये और ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे.
हालांकि इस दौरान पुलिस के आने के बाद सभी आरोपी वहां से भाग निकले. इस संबंध में धीरज कुमार के बयान पर चकजोहरा के मुन्ना कुमार, दीपक कुमार, अवध कुमार, सूरज कुमार समेत आधा दर्जन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.गौरतलब है कि इसके पूर्व भी कई बार दो गुटों में वर्चस्व को लेकर सोनमई बाजार में मारपीट व फायरिंग की घटना हो चुकी है.
घर पर चढ़ मारपीट और फायरिंग का लगाया आरोप
मसौढ़ी. थाना के तारेगनाडीह मुहल्ले में रविवार को घर पर मारपीट करने व दहशत फैलाने की नीयत से फायरिंग करने का आरोप लगा मसौढ़ी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
थाना के भदौरा निवासी अंजनी कुमार उर्फ रजनीश ने आरोप लगाया है कि तारेगनाडीह निवासी अपने परिचित रंजीत शर्मा के घर पर आया था.इसी दौरान बैठकर उनकी पत्नी बबीता देवी से बातचीत कर रहा था. इसी बीच कोई आया बबीता देवी पूछने गयी तो उधर से अपने आप को हर्ष कुमार बता किवाड़ खोलने को बोला.
बबीता ने जैसे किवाड़ खोला दो लड़के पिस्टल लेकर घुस आये और मारपीट की. जाते-जाते चार राउंड फायरिंग भी की. इधर पुलिस प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध बता रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है