भाजपा और JDU के बीच घमासान, ढाई-ढाई साल का फॉर्मूला देकर BJP ने नीतीश कुमार से मांगा CM पद

सासाराम से बीजेपी के सांसद छेदी पासवान ने इसके लिए ढाई-ढाई सल का फॉर्मूला पर सीएम बनने का बयान देकर बिहार में भूचाल मचा दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2022 6:07 PM

पटना. बिहार में बीजेपी और जेडीयू के बीच दिन पर दिन खाई बढ़ती जा रही है. दोनों पार्टियों के नेताओं के बयानों से लगता है कि बीजेपी ने अब नीतीश कुमार की जगह अपना मुख्यमंत्री बनाने की मांग कर डाली है. सासाराम से बीजेपी के सांसद छेदी पासवान ने इसके लिए ढाई-ढाई सल का फॉर्मूला पर सीएम बनने का बयान देकर बिहार में भूचाल मचा दिया है. उन्होंने कहा कि 2014 से बिहार में एनडीए की सरकार है. इस दौरान नीतीश कुमार मुख्यमंत्री रहे, अब इसके बाद के ढाई साल बीजेपी को देना चाहिए.

CM नीतीश कुमार बिना कुर्सी के नहीं रह सकते

बीजेपी के सांसद छेदी पासवान ने कहा कि CM नीतीश कुमार बिना कुर्सी के नहीं रह सकते. मुख्यमंत्री पद के लिए नीतीश कुमार किसी से भी हाथ मिला सकते हैं. इधर, छेदी पासवान के बयान पर जेडीयू ने पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें आईना देखना चाहिए. पहले वो अपने सीनियर नेताओं से बात कर लें.

विपक्ष को बोलने का मिला मौका

सांसद छेदी पासवान के ढाई-ढाई साल के फॉर्मूले पर बिहार कांग्रेस ने पूछा कि बीजेपी नया फॉर्मूला देते हुए अपना मुख्यमंत्री बनाने की बात कहने लगी है. बिहार में बीजेपी का अगला मुख्यमंत्री आखिर कौन होगा? बता दें कि बीजेपी और जेडीयू के बीच चल रहे इस घमासान ने विपक्ष को बोलने का मौका दे दिया है.

Also Read: ड्रोन ने ली भोजपुर में सोन नदी से बालू के अवैध खनन की तस्वीरें, फोटो देख खनन मंत्री ने कही ये बात

छेदी पासवान पहले जेडीयू पार्टी का सदस्य थे. वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं देने के विचार पर पार्टी से इस्तीफा दे दिये और बीजेपी में शामिल हो गए. जेडीयू में रहने के दौरान छेदी पासवान नीतीश कुमार की सरकार में कैबिनेट मंत्री थे.

Next Article

Exit mobile version