पटना के बेऊर इलाके में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख
पटना के बेऊर इलाके में एक भीषण अगलगी की घटना हुई है. शनिवार दोपहर बाद पटना के बेऊर थाना इलाके में न्यू बाईपास पर एक प्लास्टिक कारखाने में आग लगने की सूचना है. बताया जाता है कि यह गोदाम न्यू बाईपास पर होटल अमित के पास है. कारखाने में आग लगने की सूचना पाकर बेउर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गयी है.