सुबह-सुबह बिहार के जेलों में छापेमारी, मिले गांजा समेत कई आपत्तिजनक सामान

बिहार में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को लेकर आज पूरे बिहार के जेलों में एक साथ छापेमारी की गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2020 10:41 AM

पटना. मंगलवार की अल सुबह बिहार के कई जेलों में एक साथ छापेमारी हुई है. बिहार में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को लेकर आज पूरे बिहार के जेलों में एक साथ छापेमारी की गई है. इस छापेमारी के बाद कैदियों के बीच हड़कंप मच गया है. कई जगहों पर मोबाइल और गांजा बरामद हुआ है.

पिछले दिनों बिहार के जेलों में नशे के कारोबार को लेकर सोशल मीडिया में काफी चर्चा थी. इस मामले में एक विडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें कैदी आराम से नशे का सेवन कर रहे थे. माना जा रहा है कि इसी परिपेक्ष में प्रशासन ने यह कार्रवाई की है.

बक्सर केंद्रीय कारा में डीएम और एसपी के नेतृत्व में छापेमारी की जा रही है. 3 घंटों से सभी सेलों में छापेमारी की जा रही है. कई थानों की पुलिस भी पहुंची हैं. इस जेल में कई खतरनाक कैदियों को रखा गया है.

जहानाबाद के मंडल कारा काको में डीएम और एसपी के नेतृत्व में छापेमारी की जा रही है. छापेमारी के दौरान 5 मोबाइल बरामद किया गया है. सीवान जेल में भी छापेमारी हो रही है. मुजफ्फरपुर और हाजीपुर में भी जेलों में छापेमारी हो रही है. सभी जगहों ने आपत्तिजनक सान के बरामद होने की सूचना है.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version