29 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Bihar Durga Puja Live: चारों तरफ भक्तिमय माहौल, आज चढ़ाएं नारियल और श्वेत अपराजिता

Bihar Durga Puja Live: मां आदिशक्ति का महापर्व शारदीय नवरात्र सोमवार को कलश स्थापना के साथ शुरू हो गया. पूजा पंडालों, घरों, देवी मंदिरों व शहर के कई अन्य मंदिरों में भी कलश स्थापित कर श्री दुर्गा सप्तशती का पाठ शुरू किया गया है. बिहार में दुर्गा पूजा की अपडेट जानने के लिए पढ़ते रहे प्रभात खबर...

लाइव अपडेट

भक्तों ने आज ब्रह्मचारिणी की पूजा-अर्चना की

शारदीय नवरात्र शुरू होते ही लोग मां की भक्ति में डूब गये है. पातेपुर के मंडई डीह गांव स्थित मनोकामना सिद्धि देवी मंदिर में पूरे विधि विधान के साथ कलश स्थापन कर मां भगवती की पूजा-अर्चना की. भक्तों ने आज दूसरे दिन ब्रह्मचारिणी की पूजा-अर्चना की.

गंगास्नान कर श्रद्धालुओं ने की पूजा

शारदीय नवरात्र पूजा शुरू हो गया है. नवरात्र के दूसरे दिन मंगलवार की सुबह भी मुंगेर राजघाट पर गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. गंगा स्नान के बाद मुंगेर के कुरहा, पंचवीर, मल्हीपुर, चौकी, रहुआ, सनहा आदि जगहों पर मंदिरों में मां दुर्गा की पूजा की.

आकर्षक तरीके से सजाये गये हैं देवी मंदिर

गोपालगंज के मटिहानी प्रखंड क्षेत्र के रामदिरी लवहरचक सार्वजनिक बड़ी दुर्गा मंदिर एवं लवहरचक पुरानी सार्वजनिक दुर्गा मंदिर, सिहमा बड़ी दुर्गा मंदिर, सिहमा डीह दुर्गा मंदिर, महाजी दुर्गा मंदिर, रामदीरी नकटी दुर्गा मंदिर, जगतपुरा दुर्गा मंदिर समेत अन्य जगहों पर आकर्षक तरीके से देवी मंदिर को सजाये गये हैं.

आज चढ़ाएं नारियल और श्वेत अपराजिता

थावे की माता दरबार में श्रद्धालुओं की भीड़ जुट रही है. मां सिंहासिनी के दरबार में नवरात्र के दूसरे दिन मां को श्वेत अपराजिता और नारियल चढ़ाएं. मां आपके कष्टों को दूर कर आरोग्य, सुख, शांति समृद्धि देती हैं.

चारों तरफ भक्तिमय माहौल

नवरात्रि शुरू हो गयी है. हर जगह भक्तिमय का माहौल बना हुआ है. पूजा पंडाल के निर्माण और सजावट, मूर्ति निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है. सप्तमी तिथि को मां का पट खुलते ही पूजा पंडालों में प्रसाद का वितरण शुरू हो जाएगी. सभी लोग अपने-अपने घरों में देवी की पूजा आराधना कर रहे है.

जोगवा-जोगिनिया के नाम से प्रसिद्ध है रानीपुर काली स्थान

पटना सिटी में जोगवा-जोगिनिया नाम से प्रसिद्ध रानीपुर काली स्थान में 171 वर्षों से काली की प्रतिमा स्थापित हो रही है. हालांकि गांव वालों के सहयोग से यहां स्थायी तौर पर काली की प्रतिमा स्थापित की गयी. यहां बजरंगबली, लक्ष्मी माता, विष्णु व शिव मंदिर का भी निर्माण कराया गया है.

डीएम ने गांधी मैदान का किया निरीक्षण

पांच अक्तूबर तक चलने वाले दुर्गापूजा के साथ-साथ गांधी मैदान में विजयादशमी को आयोजित होने वाले रावण दहन कार्यक्रम की तैयारी को लेकर डीएम डॉ त्यागराजन व वरीय पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर द्वारा संयुक्त रूप से गांधी मैदान का निरीक्षण किया गया.

विभिन्न स्थानों पर बैरिकेडिंग करने का निर्देश

गांधी मैदान से जितने भी एंट्रेंस वाले रास्ते हैं सभी स्थानों पर जंगल झाड़ को साफ कराने का निर्देश दिया. कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग को निर्देश दिया कि लोगों का भीड़ एक जगह एकत्रित ना हो तथा भीड़ को नियंत्रण के उद्देश्य से विभिन्न स्थानों पर बैरिकेडिंग करवाये.

गया में सीने पर कलश रख मां दुर्गा की भक्ति में लीन हुई लक्ष्मी देवी

गया जिला के मोहरा प्रखंड के दरियापुर पंचायत के जगतपुर गांव में लक्ष्मी देवी पति श्री उमेश शर्मा के द्वारा देवी स्थान में नवरात्रि पूजा जारी है. इस दौरान दूसरे वर्ष भी अपने सीने पर कलश रखकर लक्ष्मी देवी मां दुर्गा के भक्ति में लीन हो गई हैं.

मां मंगलागौरी मंदिर में उमड़े श्रद्धालु

नवरात्र के पहले दिन मां मंगलागौरी मंदिर, मां बगला स्थान मंदिर, मां दु:खहरनी मंदिर, मां शीतला मंदिर, मां वागेश्वरी मंदिर, मां कामाख्या, चामुंडा देवी मंदिर, मां वैष्णोदेवी मंदिर सहित शहर के सभी देवी मंदिरों व देवी स्थानों में पूजा-अर्चना के निमित्त श्रद्धालुओं की पूरे दिन आवाजाही होती रही. मां मंगला गौरी मंदिर व मां बगला स्थान मंदिर में काफी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने से इन मंदिरों के मंदिर प्रबंधन समितियों के सदस्यों द्वारा श्रद्धालुओं को कतारबद्ध कर उन्हें पूजा-अर्चना की व्यवस्था करायी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें