23.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

बिहार में फिलहाल ड्राइ स्पैल, 22 जुलाई से पहले अच्छी बारिश के आसार नहीं

प्रदेश में जुलाई में कमजोर मॉनसून के कारण फिलहाल ड्राइ स्पैल चल रहा है. 18 और 19 को छिटपुट बारिश की संभावना बन रही है. लेकिन, इसके बाद अगले आठ दिन बारिश के आसार नहीं हैं.

पटना. प्रदेश में जुलाई में कमजोर मॉनसून के कारण फिलहाल ड्राइ स्पैल चल रहा है. 18 और 19 को छिटपुट बारिश की संभावना बन रही है. लेकिन, इसके बाद अगले आठ दिन बारिश के आसार नहीं हैं. हालांकि, आइएमडी पटना के क्षेत्रीय प्रभारी विवेक सिन्हा ने कहा कि 22 जुलाई को बंगाल की खाड़ी में विशेष चक्रवात बन रहा है.

अगर इस चक्रवात की दशा बिहार की ओर रही तो मॉनसून एक बार फिर सक्रिय हो सकता है, अन्यथा जुलाई में बारिश के आसार बिल्कुल कम हैं. इस दौरान प्रदेश के लोगों को अधिक गर्मी झेलनी पड़ सकती है.

जानकारों के मुताबिक मॉनसून की कमजोरी अति बारिश के बाद जबरदस्त सूखे की ओर ले सकती है. फिलहाल जुलाई माह तकरीबन पूरी तरह सूखा जा रहा है. इसकी वजह तापमान की अधिकता होगी.

प्रदेश का अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर लगातार बना हुआ है. जुलाई में 33 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच का अधिकतम तापमान खरीफ की फसल के लिए घातक साबित हो सकता है.

हालात यह हैं कि प्रदेश के अधिकतर हिस्से से मॉनसूनी बादल गायब हैं. आसमान बिल्कुल साफ है. इसकी वजह से तेज धूप अभी और गहरा सकती है.

Posted by Ashish Jha

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें