29 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Bihar News: पटना की सड़कों पर कुछ दिन और दिखेंगे डीजल ऑटो, डीटीओ ने दी छूट, नहीं लगेगा जुर्माना

Bihar News: ऑटो चालको ने अपनी मांगों को लेकर जुलूस निकाला. इस जुलूस में विधायक गोपाल रविदास भी शामिल थे. विधायक गोपाल रविदास जमीन पर बैठ चालकों के समर्थन में जोरदार नारेबाजी

पटना. ऑटो चालकों ने आज जुलूस निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया. विधायक गोपाल रविदास के नेतृत्व में जुलूस लेकर पटना जंक्शन स्थित टाटा पार्क आटो स्टैंड पहुंचे. इसके बाद आर ब्लॉक चौराहे पर रोक दी गई. पुलिस ने बैरेकेटिंग कर रास्ता रोक दिया. विधायक गोपाल रविदास जमीन पर बैठ चालकों के समर्थन में जोरदार नारेबाजी करने लगे. इसके बाद जिला परिवहन पदाधिकारी पटना आर ब्लॉक धरनास्थल पर पहुंचकर वार्ता की. इसके बाद और कुछ दिनों के लिए छूट देने की बात कही. विधायक ने जिला परिवहन पदाधिकारी पटना को स्पष्ट रूप से कहा कि ऑटो चालक की मांग पूरी की जाये. उन्होंने कहा कि डीजल ऑटो को चलने की छूट अभी मिलनी चाहिए. डीटीओ ने मौखिक सहमति और जूर्माना नहीं लगाने का आश्वासन दिया.

मांग पूरी नहीं होने पर ऑटो चालक मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे

विधायक गोपाल रविदास ने कहा कि सरकार कॉरपोरेट पक्षी है, विदेशी एजेंट ओला और उबेर को परमिट जारी कर रहे हैं. इधर पंद्रह हजार सीएनजी ऑटो का परमिट चलान जमा कर परमिट नहीं दिया जाता है. ऑटो चालक संयुक्त संघर्ष मोर्चा में भागीदारी वाले आठ ऑटो संघ नेताओं ने कहा कि यदि सरकार हमारी मांग पूरी नहीं करेगी तो डीजल चालित भाड़े की गाड़ी को अनिश्चित कालीन हड़ताल कर शहर का चक्काजाम करेंगे. मांग को लेकर डीजल ऑटो चालक मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे. इस दौरान ऑटो चालक संयुक्त संघर्ष मोर्चा के मुर्तजा अली, पप्पू यादव, नवीन मिश्रा, सुबोध कुमार, बिजली प्रसाद, नथूनी साव, धर्मेन्द्र पासवान सहित सैकड़ों आटो चालक मौजूद थे!

ऑटो चालक ने पांच सूत्रीय मांग को लेकर जुलूस निकाला

  • – डीजल ऑटो रिक्शा को परिचालन की अविलंब अनुमति मिले.

  • – सभी पम्पों पर सीएनजी गैस की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित किया जाय.

  • – सभी निबंधित सीएनजी ऑटो जिसकी संख्या पन्द्रह हजार है. शहरी परमिट जारी किया जाय.

  • – नये सीएनजी ऑटो का परमिट पूर्व की भांति जारी किया जाय.

  • – नया ऑटो पर ओर सीएनजी कीट पर देय अनुदान 20 और 40 हजार पहले की तरह अनुदान जारी रखा जाय.

  • – सभी डीजल ऑटो का बाजार आधारित कीमत पर एक्सचेंज कर राशि बैकों में जमा कर सरकारी अनुदान भी लाभूक के खाते में जमा कर नया ऑटो सरकारी बैकों से लोन मिले जिसका भुगतान मासिक किश्तों में चालक जमा करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें