27.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Diwali: धनतेरस-दिवाली पर पटना के बाजार में लौटी रौनक, छूट और सेल के नाम पर ग्राहकों को लुभा रहे दुकानदार

Diwali 2022: पटना के बाजार पर त्योहारी खुशियों का रंग चढ़ने लगा है. फिलहाल खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है. वाहन, सर्राफा, बर्तन, इलेक्ट्रिक, कपड़ा के बाजारों में रौनक छायी हुई है. दुकानदार रंग-बिरंगी झालरों को जलाकर दुकानों के आगे लगाए हुए हैं.

पटना. दिपावली का पर्व शनिवार धनतेरस से शुरू हो जाएगा. इसको लेकर बाजार सज गया है और ग्राहकों की खरीदारी का रंग उसपर चढ़ने लगा है. ग्राहकों की भीड़ को देखकर व्यापारियों और कारोबारियों में खुशी की लहर है. दिनभर में खरीदारी करने वाले लोगों को बाजार में दीपावली पर्व नजदीक आने का अहसास होने लगा है. दुकानदार रंग-बिरंगी झालरों को जलाकर दुकानों के आगे लगाए हुए हैं. उम्मीद है कि आज और कल बाजार में खरीदारों की भीड़ होगी. पिछले दो वर्ष तक बाजार कोरोना संक्रमण से जूझता रहा. हालांकि पिछली बार दीपावली में कोरोना का कहर कम होने के बाद बाजार में खरीदारी बेहतर हुई थीं. व्यापारियों को उम्मीद है कि इस बार पिछले वर्ष से बेहतर कारोबार होगा. धनतेरस को देखते हुए वाहन, सर्राफा, बर्तन, कपड़ा, झाड़ू, इलेक्ट्रिक, इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में तैयारियां पूरी हो गयी है.

बाजारों में बढ़ी चहल-पहल

ऑनलाइन बाजार से टक्कर लेने के लिए ऑफलाइन के मॉल और शो रूम में भी एक से बढ़कर एक ऑफर दिये जा रहे हैं. कई नामी गामी शो रूम के ऑफर की प्रचार वाहन सुबह से सड़कों दौड़ रही है. दुकानदार ऑफलाइन खरीदारी की खूबियां बता रहे हैं. सबसे जयादा चहल-पहल इन दिनों कपड़ा और वाहनों के शोरूम में हैं. धनतेरस के दिन खरीदारी के लिए वाहनों की पहले से ही बुकिंग हो रही है. दो पहिया वाहनों पर तरह-तरह के ऑफर दिये जा रहे हैं. ऑफर ग्राहकों को लुभा भी रहे हैं. इलेक्ट्रिक बाजार में नये तरह के सामान डिस्पले में लगा दिये गये हैं, जो ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं.

इलेक्ट्रिक झालरों से जगमग हुआ बाजार

पटना के बाजारों में इस बार कई तरह के नए उत्पाद आये हैं. इस बार एक विशेष तरह की झालर बाजार में दिख रही हैं, जो रिमोट से संचालित है. रिमोट दबाने पर तीस सेकेंड के लिए उसमें से पटाखे की आवाज आती है. रिमोट वाली स्ट्रिप लाइट, मल्टी कलर है, रिंग बल्व, डिजाइन घंटियां, बैटरी वाली मोमबत्ती आदि कई उत्पाद ग्राहकों की लुभा रहे हैं.

दीपावली का गिफ्ट पैक की चलन

दीपावली पर छोटे-बड़े कंपनी अपने कर्मियों को मिठाई व कपड़े का गिफ्ट पैक उपहार स्वरूप देते हैं. इधर कुछ वर्षों से आमलोगों में एक-दूसरे को लक्ष्मी पूजा के बाद मिठाई और कपड़े का गिफ्ट पैक देने का चलन जोर पकड़ने लगा है. स्थानीय स्तर पर करोबारियों ने भी वजन के हिसाब से इस तरह के गिफ्ट पैकेट तैयार किये हैं, जो आकर्षक डिब्बे में पैक मेवा-मिठाई-कपड़ा लोगों को अपनी ओर खींच रहे हैं.

बर्तनों के नये डिजाइन

धनतेरस पर बर्तन खरीदना काफी शुभ माना जाता है. इन दिन हर कोई कुछ न कुछ बर्तन जरूर खरीदते हैं. बर्तन के कारोबारी और दुकानदार भी इस दिन को भुनाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. बाजार में दुकानदार अपने आगे नई वैरायटी और नई डिजाइन के बर्तन दिखाने के लिए डिस्पले भी लगाना शुरू कर दिया है.

सर्राफा बाजार में भी दिखने लगी रौनक

सर्राफा बाजार में भी इस बार नए डिजाइन के गहने दिख रहे हैं. धनतेरस पर सोना-चांदी की खरीदारी भी काफी की जाती है. सर्राफा कारोबारी गुप्ता ब्रदर्स का कहना है कि लोग अपनी पसंद के गहनों की भी इस बार बुकिंग कर रहे हैं. ऐसा धनतेरस के दिन होने वाली भीड़ से बचने के लिए किया जा रहा है. निवेश के हिसाब से भी सोने-चांदी की खरीद बेहतर माना जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें