24.3 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

सुस्त रफ्तार के बावजूद पटना रहा अव्वल, 20 लाख से अधिक टीका लेने वाला पहला जिला बना

ऐसे हालात में भी पूरे सूबे में 20 लाख से अधिक टीकाकरण कराने वाला पहला जिला पटना बन गया है. टीका मिलते ही उसे लोगों के बीच तुरंत पहुंचा दिया जा रहा है. जिले को हाल में 80 हजार टीका मिला था.

पटना. बिहार में टीकाकरण की रफ्तार काफी सुस्त है. राजधानी पटना में ही कई दिनों से कई केंद्रों पर टीका नहीं लग पा रहा है. लोग वैक्सीन नहीं होने के कारण टीका केंद्रों से निराश होकर वापस लौट रहे हैं.

ऐसे हालात में भी पूरे सूबे में 20 लाख से अधिक टीकाकरण कराने वाला पहला जिला पटना बन गया है. टीका मिलते ही उसे लोगों के बीच तुरंत पहुंचा दिया जा रहा है. जिले को हाल में 80 हजार टीका मिला था.

एक बार फिर से टीके की कमी होने के कारण शनिवार को 26 टीकाकरण केंद्र बंद रहेंगे. जबकि 19 टीकाकरण केंद्रों पर टीकाकरण होगा. इसके अलावे टीका एक्सप्रेस के माध्यम से भी टीकाकरण जारी रहेगा.

इन केंद्रों पर आज होगा टीकाकरण

एनएमसीएच, पीएमसीएच, आइजीआइएमएस, आइजीआइएमएस, रामदेव महतो सामुदायिक भवन, एस के मेमोरियल, पाटलिपुत्र स्पोर्टस कॉम्पलेक्स, पाटलिपुत्र अशोका, पोलिटेक्निक कॉलेज पाटलिपुत्र, आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय.

एएन कॉलेज पटना, केंद्रीय विद्यालय कंकड़बाग, केंद्रीय विद्यालय शेखपुरा, वीमेंस आइटीआइ दीघा, मां हाइ स्कूल पटनासिटी, केबी सहाय स्कूल शास्त्रीनगर, केंद्रीय विद्यालय दानापुर, पटना वीमेंस कॉलेज, हाई स्कूल फुलवारीशरीफ.

Posted by Ashish Jha

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें