बिहार में जहरीली शराबकांड के पीड़ितों के लिए उठी मुआवजे की मांग, सुशील मोदी बोले- सर्वदलीय बैठक बुलाएं सीएम

सुशील मोदी ने कहा कि 2016 में गोपालगंज के खजूरबन्ना में जहरीली शराब पीने से मरे 30 लोगों के आश्रितों को चार-चार लाख रुपये का मुआवजा दिया गया था. जबकि मशरख की घटना में पीड़ितों को इससे वंचित रखा गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2023 2:18 AM

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मशरख जहरीली शराबकांड के पीड़ितों को मुआवजा देने पर सहमति बनाने के लिए सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिये. उन्होंने कहा कि पिछले साल दिसंबर की दुखद घटना पर मुख्यमंत्री ने जो पियेगा सो मरेगा वाला कड़ा बयान देकर पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने से इनकार किया था. लेकिन, बाद में विपक्ष के दबाव में उन्होंने इस मुद्दे पर सहमति बनाने घोषणा की थी. उन्होंने कहा कि मशरख जहरीली शराब कांड पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की रिपोर्ट में भी पीड़ितों को उत्पाद कानून की धारा – 42 के तहत मुआवजा देने की सिफारिश की गयी है.

2016 में दिया गया था मुआवजा 

मोदी ने कहा कि 2016 में गोपालगंज के खजूरबन्ना में जहरीली शराब पीने से मरे 30 लोगों के आश्रितों को चार-चार लाख रुपये का मुआवजा दिया गया था. जबकि मशरख की घटना में पीड़ितों को इससे वंचित रखा गया. उन्होंने कहा कि मानवाधिकार आयोग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार मशरख में 77 लोगों की मौत हुई थी, जबकि सरकार ने सिर्फ 42 लोगों के मरने की जानकारी दी.

शराबबंदी विफल

सुशील मोदी ने कहा कि जहरीली शराब से मौत की घटनाओं और मदिरा की होम डेलीवरी ने शराबबंदी को विफल साबित कर दिया. नीतीश कुमार इस विफलता को स्वीकार करने के बजाय पीड़ितों को दंडित करने का रुख अपना रहे हैं. उन्होंने कहा कि आयोग की रिपोर्ट के हवाले से कहा कि जहरीली शराब पीने से मरने वाले 77 लोगों में 57 अनुसूचित और पिछड़ी जातियों के थे. सात लोगों की आंखों की रोशनी चली गयी.

शराब माफिया के प्रति नरमी

राज्यसभा सदस्य ने कहा कि मशरख की घटना के बाद स्थानीय प्रशासन ने मामले को दबाने के लिए मृतकों की संख्या कम बताने के लिए लोगों पर दबाव डाला. पोस्टमार्टम नहीं कराये और मौत का कारण अज्ञात बीमारी बता कर शराब माफिया के प्रति नरमी दिखायी.उन्होंने कहा कि मशरख कांड पर मानवाधिकार आयोग की रिपोर्ट नीतीश सरकार को आईना दिखाती है.

Next Article

Exit mobile version