Bihar News: दो नवंबर से चलेगी दानापुर – हबीबगंज सुपरफास्ट, बक्सर, आरा सहित कई स्टेशनों पर होगा ठहराव

Bihar News: इस ट्रेन का जबलपुर, पं दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा के अलावा इटारसी जंक्शन,पिपरिया, नरसिंहपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर में ठहराव होगा.

By Radheshyam Kushwaha | October 18, 2021 10:34 AM

Bihar News: पटना. रेलवे ने दीवाली व छठ पूजा को लेकर यात्रियों की सुविधा के लिए दानापुर से हबीबगंज व छपरा से दिल्ली के बीच सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. दानापुर से गाड़ी संख्या 01648 तीन नवंबर, छह नवंबर व 11 नवंबर को 22:50 बजे खुल कर हबीबगंज 16:35 बजे पहुंचेगी. वहीं, हबीबगंज से गाड़ी संख्या 01647 दो नवंबर, पांच नवंबर व 10 नवंबर को 15:30 बजे खुल कर 10:30 बजे दानापुर पहुंचेगी. इस ट्रेन का जबलपुर, पं दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा के अलावा इटारसी जंक्शन,पिपरिया, नरसिंहपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर में ठहराव होगा.

छपरा से दिल्ली तक जाने वाली ट्रेन 26 अक्तूबर से चलेगी

गाड़ी संख्या 05315 छपरा से दिल्ली जानेवाली स्पेशल ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को 26 अक्तूबर से 30 नवंबर तक चलेगी. छपरा से यह ट्रेन 11:15 बजे खुलकर दिल्ली दूसरे दिन 11:20 बजे पहुंचेगी. वहीं, गाड़ी संख्या 05316 दिल्ली से छपरा जानेवाली ट्रेन प्रत्येक बुधवार को 27 अक्तूबर से एक दिसंबर तक चलेगी. यह ट्रेन दिल्ली से 14 बजे खुल कर दूसरे दिन छपरा 13:20 बजे पहुंचेगी.

दिसंबर से फरवरी तक नयी दिल्ली सहरसा सहित सात ट्रेनें रहेंगी रद्द

पटना. दिसंबर से फरवरी तक नयी दिल्ली-सहरसा सहित सात ट्रेनें रद्द रहेंगी. ठंड के मौसम में संभावित कोहरे के कारण रेलवे ने यह निर्णय लिया है. गाड़ी संख्या 02554 नयी दिल्ली-सहरसा दिसंबर में 8, 15, 22 व 29, जनवरी में 5, 12, 19 व 26, फरवरी में 2, 9, 16 व 23 को नहीं चलेगी. गाड़ी संख्या 04533 बरौनी जं-अंबाला कैंट जं 6 दिसंबर से 28 फरवरी व गाड़ी संख्या 04534 अंबाला कैट जं-बरौनी जं 4 दिसंबर से 26 फरवरी तक रद्द रहेगी.

प्रतिदिन चलनेवाली गाड़ी संख्या 04005 सीतामढ़ी-आनंद विहार टर्मिनल 3 दिसंबर से 2 मार्च तक, गाड़ी संख्या 04006 आनंद विहार टर्मिनल-सीतामढ़ी एक दिसंबर से 28 फरवरी तक, गाड़ी संख्या अमृतसर जं-जयनगर तीन दिसंबर से 27 फरवरी तक व गाड़ी संख्या 04673 जयनगर-अमृतसर जं चार दिसंबर से 28 फरवरी तक रद्द रहेगी.

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Next Article

Exit mobile version