Cyber Crime: सेक्सटॉर्शन के जरिये देश के अलग-अलग राज्यों के लोगों से ठगी करने वाले बिहार के गिरफ्तार तीन शातिरों अभिषेक सिंह, रौशन सिंह और सौरभ गजेंद्र के तार पाकिस्तानी एजेंट जुल्फिकार के साथ जुड़े थे. सूरत पुलिस ने मई में पटना, वैशाली और जमुई से इन तीनों को गिरफ्तार किया था. इसके बाद उन्हें 10 दिनों के रिमांड पर सूरत ले जाया गया, जहां पूछताछ में उन्होंने जूही शेख नाम की एक महिला के बारे में बताया.
गुजरात पुलिस फिर या सकती है पटना
पूछताछ के बाद सूरत पुलिस ने आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा से जूही शेख को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने जब जूही से पूछताछ की और उसके बारे में छानबीन की, तो पता चला कि वह पाकिस्तानी एजेंट जुल्फिकार के साथ है. सेक्सटार्शन से जिस पैसे की उगाही शातिर करते थे, वह जूही के माध्यम से पाकिस्तान के जुल्फीकार को भेजा जाता था. सूरत पुलिस जूही से पूछताछ कर रही है. उसके पास से पुलिस तीन मोबाइल, 72 यूपीआइ अड्रेस सहित अन्य सामान जब्त किया है. जूही की गिरफ्तारी के बाद अब एक बार फिर गुजरात पुलिस पटना आ सकती है.
जुल्फीकार को हर दिन भेजे जाते थे 50 हजार से एक लाख रुपये
मिली जानकारी के अनुसार जब बिहार के तीनों शातिरों से पूछताछ की गयी, तो उन्होंने जूही शेख के बारे बताया. इसके बाद उसके नंबर के लोकेशन के आधार पर पुलिस जब विजयवाड़ा पहुंची, तो अंकित और शांतनु के नाम भी सामने आये. पुलिस लोकेशन लेकर फ्लैट में घुसी ही थी कि इसकी भनक जूही को लग गयी और वह तुरंत वाशरूम में घुस गयी. वह मोबाइल से पूरा डेटा डिलिट करने लगी. सूरत पुलिस ने महिला पुलिस की मदद से दरवाजा तोड़कर जूही को पकड़ लिया और मोबाइल कब्जे में ले लिया. पुलिस ने जब मोबाइल को खंगाला, तो पता चला कि पांच साल से बिहार के तीनों शातिर सेक्सटॉर्शन का पैसा जूही शेख को ट्रांसफर करते थे और जूही पाकिस्तानी एजेंट जुल्फिकार को भेजती थी. जांच में पता चला कि जूही हर दिन 50 हजार से लेकर एक लाख रुपये जुल्फिकार को ट्रांसफर करती थी.
तीनों शातिरों से तंग आकर सूरत की प्रोफेसर ने कर ली थी आत्महत्या
जमुई जिले के केवली गांव के अभिषेक कुमार सिंह व रौशन सिंह, वैशाली के राघोपुर के सौरभ ने सूरत की एक महिला असिस्टेंट प्रोफेसर को सेक्सशटॉर्शन का शिकार बनाया था. परेशान महिला प्रोफेसर ने आत्महत्या कर ली. पुलिस पहले इसे आत्महत्या समझी थी, लेकिन जब जांच आगे बढ़ी, तब मामला सेक्सटार्शन का निकला और बिहार से तीन आरोपित पकड़े गये.