32.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

बिहार: लॉटरी का लालच देकर ली सारी जानकारी, फिर फोटो एडिट कर बनायी अश्लील तस्वीर और करने लगा ब्लैकमेल

अगर आपने पैसा नहीं चुकाया, तो आपके फोटो को एडिट कर अश्लील फोटो व वीडियो बना कर वायरल कर दिया जायेगा. यह बातें पटना की एक महिला को साइबर अपराधियों ने ब्लैकमेल करने के लिए कहा. महिला ने जब फोन नबर ब्लॉक किया तो उसने महिला के रिश्तेदारों और दोस्तों को फ़ोटो भेजना शुरू कर दिया.

पटना के पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला को साइबर बदमाशों ने लॉटरी का लालच दिया और उनसे सेव मनी नाम का एक एप डाउनलोड करा दिया. साथ ही उनका पैन, आधार कार्ड व फोटो को उस एप पर अपलोड करा दिया. इसके बाद साइबर बदमाशों ने महिला को कहा कि आपने लाखों का लोन लिया है और उसे चुकाना पड़ेगा. अगर आपने नहीं चुकाया, तो आपके फोटो को एडिट कर अश्लील फोटो व वीडियो बना कर वायरल कर दिया जायेगा. महिला ने डर से अपने फोन नंबर को ब्लॉक कर दिया, लेकिन उनके वाट्सएप पर साइबर बदमाशों ने अश्लील फोटो व वीडियो भेजा, जो पूरी तरह से एडिट किया गया था. साथ ही जब महिला ने पैसे देने से इन्कार किया, तो उस फोटो व वीडियो को साइबर बदमाशों ने महिला के ससुर, ननद और दोस्तों को भेजना शुरू कर दिया.

सोशल मीडिया, इमेल, नेट बैंकिंग एप तक का बदल दिया पासवर्ड

साइबर बदमाशों ने उनके नेटबैंकिंग एप, फेसबुक, इमेल, गूगल आदि सभी का पासवर्ड बदल दिया. इसके बाद साइबर बदमाशों ने यह भी धमकी दी कि अगर वह पैसे नहीं देगी, तो उनकी ननद का भी अश्लील फोटो वायरल कर दिया जायेगा. लगातार परिजनों को आ रहे अश्लील फोटो के कारण महिला काफी परेशान हो गयी. इसके बाद साइबर बदमाशों ने और भी दबाव बनाने के लिए उनके खाते में साइबर क्राइम के 14 हजार रुपये डलवा दिये. लगातार ब्लैकमेलिंग से तंग आकर अंत में महिला ने थाना पुलिस की शरण ली. जहां पुलिस ने उनकी शिकायतों को सुना. इस संबंध में पाटलिपुत्र थाने में मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

इन बातों का रखें ध्यान

किसी भी तरह के लॉटरी, इनाम के प्रलोभन में न फंसें.

किसी के कहने पर कोई भी एप अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड न करें.

किसी को अपने दस्तावेज की जानकारी न दें, चाहे वह आधार कार्ड हो या पैन कार्ड या बैंक खाते की डिटेल.

अगर कोई ब्लैकमेल करता है, तो उससे डरे नहीं, बल्कि पुलिस को तुरंत सूचित करें.

Also Read: सावधान! पटना-गया रेल रूट पर ट्रेनों में सक्रिय है पश्चिम बंगाल का गिरोह, पलक झपकते गायब कर देते हैं सामान

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें