15 से शुरू होगी गांधी सेतु के पूर्वी लेन की कटाई, जानें पश्चिमी लेन को काटने और बनाने में लगे थे कितने साल

गायघाट पीपा पुल बनने के बाद ही गांधी सेतु के पूर्वी लेन को काटने का काम शुरू होगा.

By Prabhat Khabar | November 8, 2020 8:26 AM

पटना. गांधी सेतु के पूर्वी लेन की कटाई 15 नवंबर से शुरू होगी़ पिलर संख्या 10 से इसकी शुरूआत करने की तैयारी चल रही है़ माह के अंत तक पिलर संख्या एक (हाजीपुर सिरा) और 46(पटना सिरा) पर भी इसकी कटाई शुरू हो जायेगी और तीन जगहों से पुल को काटने और बनाने का काम चलेगा ताकि जल्द से जल्द इसका नवनिर्माण पूरा हो सके़

पुल को बनाने के लिए हुए कॉन्ट्रैक्ट में पश्चिमी लेन को काटने और बनाने के लिए 2.5 साल और पूर्वी लेन को काटने और बनाने के लिए 1.5 साल का समय रखा गया था़ लेकिन पश्चिमी लेन काटकर बनाने में लगभग एक साल अधिक लग जाने की वजह से पूर्वी लेन को काट कर बनाने का काम केवल सवा साल में करने का निर्णय लिया गया़

चूंकि अगस्त में पूर्वी लेने को बंद करने के कुछ दिनों बाद ही पश्चिमी लेन में बारबार लगने वाले जाम के कारण उसे खोलना पड़ा था़ लिहाजा उसके काटने का काम शुरू होने से पहले ही रुक गया़ गांधी सेतु पर वाहनों के अधिक दबाव को देखते हुए पथ निर्माण विभाग, परिवहन विभाग और पटना व वैशाली जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों की बैठक में तय किया गया कि गायघाट पीपा पुल बनने के बाद ही गांधी सेतु के पूर्वी लेन को काटने का काम शुरू होगा.

ऐसा होने से छोटे वाहनों को गंगा पार करने का वैकल्पिक मार्ग मिल जायेगा और गांधी सेतु (पश्चिमी लेन) से केवल बड़े वाहनों का आना-जाना होगा. ऐसे में वाहनों की संख्या को नियंत्रित रखना और पश्चिमी लेने को जाम से बचाना संभव होगा.

अब चूंकि पीपा पुल बनकर लगभग तैयार हो गया है और 15 नवंबर से उसे चालू कर दिया जायेगा. लिहाजा उसी दिन से गांधी सेतु के पूर्वी लेने को काटने का काम भी शुरू कर दिया जायेगा.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version