21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुटबाजी में लक्ष्मण रेखा पार करने वालों होंगे पार्टी से बाहर : अलावरू

प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त प्रभारी कृष्णा अलावरू ने गुरुवार को पटना के प्रदेश मुख्यालय सदाकत आश्रम पहुंचकर विधिवत अपना प्रभार संभाल लिया.

लड़ेंगे, जीतेंगे के नारे के साथ नये कांग्रेस प्रभारी ने शुरू की अपनी पारी की शुरुआत बोले- चुनाव मैदान में बारात के नहीं रेस के घोड़ों को मिलेगा सम्मान संवाददाता,पटना प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त प्रभारी कृष्णा अलावरू ने गुरुवार को पटना के प्रदेश मुख्यालय सदाकत आश्रम पहुंचकर विधिवत अपना प्रभार संभाल लिया. उनके सम्मान में आयोजित समारोह में प्रदेश प्रभारी ने अपनी पारी लड़ेंगे, जीतेंगे के नारे से शुरुआत की. उन्होंने कहा कि जीत के लिए अब पार्टी नेताओं को दिल्ली और पटना में चक्कर की जगह बूथों का चक्कर काटना होगा. पार्टी नेताओं को गुटबाजी को लेकर चेतावनी दी. कहा – गुटबाजी करने वाले नेता अगर लक्ष्मण रेखा पार करेंगे , तो उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जायेगा. उन्होंने साफ किया कि अब चुनावी मैदान में रेस के घोड़ों को सम्मान दिया जायेगा. बारात के घोड़ों को तरजीह नहीं मिलेगी. पहली बार बिहार पहुंचने पर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी का सदाकत आश्रम में पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेताओं, कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया. उन्होंने पार्टी के हर कार्यकर्ता और नेता के साथ मिलकर काम करने का संकल्प लिया और कहा कि वह जल्द ही बिहार के अलग-अलग जिलों का दौरा करेंगे. उनके इस कार्यक्रम की घोषणा जल्दी ही होगी. इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि बिहार परिवर्तन की भूमि है. उन्होंने कहा कि बिहार से एनडीए को सत्ता से बाहर करना बड़ी जंग नहीं जैसा मीडिया दर्शाती है. स्वागत समारोह को संबोधित करनेवालों में डॉ मदन मोहन झा, प्रो राम जतन सिन्हा, डाॅ शकील अहमद, चंदन बागची, पूनम पासवान, शाहनवाज आलम, कौकब कादरी, राजेश कुमार, लालबाबू लाल, शिव प्रकाश गरीब दास, शरवत जहां फातिमा, सूरज यादव, चंद्र प्रकाश सिंह, उमेर खान शामिल थे. मंच का संचालन डॉ समीर कुमार सिंह ने किया और धन्यवाद ज्ञापन एआइसीसी के राष्ट्रीय सचिव तौकीर आलम ने किया. सदाकत आश्रम आने के पहले प्रदेश प्रभारी विधायक दल के नेता डाॅ शकील अहमद खां के आवास पर गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें