पटना में युवक को गोली मार भाग गये अपराधी, सीमा तय करती रह गयी दो थानों की पुलिस

पटना में बेखौफ अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है. युवक को गोली मारने के बाद अपराधी आराम से निकल गये. घटना लगभग 8 से 8:30 बजे के आसपास की है. हालांकि उस वक्त आसपास की दुकानें खुली थीं. गोली चलते ही सभी दुकानदार अपनी-अपनी दुकान बंद कर फरार हो गए.

By Prabhat Khabar Print Desk | May 17, 2022 10:57 AM

पटना. पटना में बेखौफ अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है. युवक को गोली मारने के बाद अपराधी आराम से निकल गये. घटना लगभग 8 से 8:30 बजे के आसपास की है. हालांकि उस वक्त आसपास की दुकानें खुली थीं. गोली चलते ही सभी दुकानदार अपनी-अपनी दुकान बंद कर फरार हो गए. दो थाना क्षेत्र की सीमा पर हुई इस वारदात पर कार्रवाई को लेकर काफी देर तक दो थानाध्यक्षों में बहस होती रही.

एक घंटे बाद पहुंची पुलिस

घटना के एक घंटे बाद बहादुरपुर थाना की पुलिस और आलमगंज थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. इसके बाद शव उठाने को लेकर दोनों थानों की पुलिस में सीमा को लेकर विवाद खड़ा हो गया. लगभग एक घंटे तक दोनों थानाध्यक्ष अपनी सीमा का हवाला देते रहे. लगभग दो घंटे के बाद 10 बजे के आसपास बहादुरपुर थाना की पुलिस ने शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

शनिचरा मंदिर मोड़ की घटना

घटना बहादुरपुर थाना क्षेत्र के संदलपुर स्थित शनिचरा मंदिर मोड़ के पास की है. घटनास्थल बहादुरपुर थाना और आलमगंज थाना क्षेत्र के बॉर्डर का है. मृतक की पहचान धनरुआ थाना क्षेत्र के मई गांव निवासी नवीन कुमार सिंह के रूप में हुई है. पुलिस ने मौके से दो खोखा बरामद किया है. युवक के मुंह में सटाकर गोली मारी गयी है.

सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जाएगा

बहादुरपुर थानाध्यक्ष योगेश चंद्र ने बताया कि आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जाएगा. हम लोग जांच में लगे हुए हैं. जो भी अपराधी होगा जल्द पकड़ा जाएगा. हत्या के पीछे क्या कारण है इसका पता नहीं चला है. मामले की जांच की जा रही है.

मुंह में सटाकर मार दी गोली

स्थानीय लोगों के मुताबिक मृतक नवीन संदलपुर से बाइक से शनिचरा मोड़ होते हुए कुम्हरार ओवरब्रिज की ओर जा रहा था. शनिचरा मोड़ के पास बाइक सवार कुछ अपराधियों ने ओवरटेक किया और मुंह में सटाकर गोली मार दी. नवीन वहीं गिर गया. इसके बाद अपराधी हवाई फायरिंग करते हुए भाग गए.

Next Article

Exit mobile version