बिहार में मिले 5410 पॉजिटिव, 5809 मरीज हुए ठीक, प्रदेश में पहली बार कोरोना संक्रमण दर घटी और रिकवरी बढ़ी

बिहार में पिछले 24 घंटे में एक लाख 56 हजार 659 सैंपलों की जांच की गयी. सबसे अधिक पटना में 1575 नये केस पाये गये. इसके बाद समस्तीपुर में 349 कोरोना पॉजिटिव मिले है.

By Prabhat Khabar | January 17, 2022 7:32 AM

पटना. कोरोना की तीसरी लहर में रविवार को पहली बार राज्य में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या नये संक्रमितों की संख्या से अधिक रही. रविवार को 5410 नये संक्रमित पाये गये, जबकि 5809 मरीज ठीक हुए. इसके साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या 408 घटकर 35,508 हो गयी है. संक्रमण दर भी घट कर 3.45% रह गयी है, जो शनिवार को 3.66% थी. वहीं, रिकवरी दर बढ़ कर 93.95% हो गयी है, जो शनिवार को 93.85% थी.

पिछले 24 घंटे में एक लाख 56 हजार 659 सैंपलों की जांच की गयी. सबसे अधिक पटना में 1575 नये केस पाये गये. इसके बाद समस्तीपुर में 349, मुजफ्फरपुर में 333, पूर्णिया में 248, भागलपुर में 189, बेगूसराय में 179, दरभंगा में 175, मुंगेर में 159, सहरसा में 148, सारण व वैशाली में 142- 142, मधेपुरा में 131, बांका में 105, नालंदा में 104 और भोजपुर में 102 नये केस पाये गये. पिछले 24 घंटे में नये केस पाये जाने के मामले में देश भर में बिहार का 14वां सथान है.

टीकाकरण में बिहार देश में पांचवां स्थान पर

बिहार में कोरोना टीके के 10 करोड़ 70 लाख 94 हजार 620 डोज लग चुके हैं. छह करोड़ 21 लाख 57 हजार 539 को पहला डोज और चार करोड़ 47 लाख 16 हजार 75491 को दोनों डोज लग चुके हैं. बिहार का यूपी (23.13 लाख), महाराष्ट्र (14.31 लाख), बंगाल (11.39 लाख )व मध्यप्रदेश (10.74 लाख) के बाद पांचवां स्थान है.

Also Read: नालंदा शराबकांड: तीन और की मौत, थाना प्रभारी सस्पेंड, DM बोले- पहली नजर में शराब पीने की बात आ रही सामने
देश के 70 प्रतिशत वयस्कों का हुआ पूर्ण वैक्सीनेशन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि भारत की 70 प्रतिशत बालिग आबादी को कोविड टीके के दोनों डोज लग चुके हैं, जबकि 93 प्रतिशत ने पहला डोज ले लिया है. उन्होंने कहा कि विशाल आबादी व विविधता के बावजूद भारत ने एक साल में 157 करोड़ से ज्यादा डोज देने की उपलब्धि हासिल की है.

Next Article

Exit mobile version