Coronavirus in Bihar : कमजोर हुआ कोरोना, बिहार में संक्रमण दर घटी, रिकवरी दर बढ़ी

राज्य में कोरोना संक्रमण को लेकर थोड़ी राहत के संकेत हैं. राज्य में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन संक्रमण दर में कमी आयी, जबकि रिकवरी दर में बढ़ोतरी हुई. पिछले 24 घंटे में 13466 नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये.

By Prabhat Khabar | May 8, 2021 6:29 AM

पटना. राज्य में कोरोना संक्रमण को लेकर थोड़ी राहत के संकेत हैं. राज्य में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन संक्रमण दर में कमी आयी, जबकि रिकवरी दर में बढ़ोतरी हुई. पिछले 24 घंटे में 13466 नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये.

वहीं, इससे अधिक 13489 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए, जबकि 62 की मौत हो गयी. कुल एक लाख सात हजार 153 सैंपलों की जांच की गयी. इस तरह संक्रमण दर घट कर 12.57% रही. वहीं, रिकवरी दर बढ़ कर 79.16% हो गयी है.

एक्टिव मरीजों की संख्या एक लाख 15 हजार 66 है. पटना सहित 10 जिलों में 500 से अधिक नये केस पाये गये. पटना में सर्वाधिक 2410 , जबकि मुजफ्फरपुर में 630, मुंगेर में 603, नालंदा में 548, पश्चिम चंपारण में 537, गया में 517, सुपौल में 513, भागलपुर में 512 और सारण व वैशाली में 509-509 नये नये संक्रमित मिले.

इसके अलावा सिर्फ तीन जिलों में 100 से कम नये संक्रमित पाये गये हैं. इनमें लखीसराय में 69, शेखपुरा में 90 और शिवहर में 89 नये केस मिले. इसके अलावा अररिया में 200, अरवल में 140, औरंगाबाद में 236, बांका में 120, बेगूसराय में 488, भोजपुर में 190, बक्सर में 150, दरभंगा में 178, पूर्वी चंपारण में 267, गोपालगंज में 246 लोगों के सैंपल पॉजिटिव पाये गये हैं.

जमुई में 263, जहानाबाद में 108, कैमूर में 109, कटिहार में 216, खगड़िया में 186, किशनगंज में 173, मधेपुरा में 279, मधुबनी में 362, नवादा में 131, पूर्णिया में 459, रोहतास में 140, सहरसा में 285, समस्तीपुर में 378, सीतामढ़ी में 160 और सीवान में 425 नये संक्रमित शामिल हैं. इसके अलावा अन्य राज्यों के 41 लोगों के सैंपल पॉजिटिव पाये गये हैं.

1.07 लाख सैंपलों की हुई जांच

राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कुल 107153 सैंपलों की जांच की गयी. इनमें 34732 आरटीपीसीआर, 69337 रैपिड एंटीजन और 3084 ट्रूनेट से जांच शामिल है. इनमें प्राइवेट लैब द्वारा सिर्फ 6208 आरटीपीसीआर और 610 एंटीजन टेस्ट शामिल हैं.

पिछले 8 दिनों में संक्रमण दर व रिकवरी दर

  • तिथि संक्रमण दर रिकवरी

  • 07 मई 12.57% 79.16%

  • 06 मई 14.40% 78.65%

  • 05 मई 15.58% 78.38%

  • 04 मई 15.59% 78.36%

तिथि संक्रमण दर रिकवरी

  • 03 मई 15.70% 78.28%

  • 02 मई 15.14% 77.36%

  • 01 मई 14.41% 77.10%

  • 30 अप्रैल 16.15% 77.05%

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version