Coronavirus in Bihar : एम्स में कोरोना से सात और मरीजों की मौत, पटना को 51 हजार संक्रमित होने के बाद मिली वैक्सीन

पटना एम्स में शुक्रवार को सात लोगों की मौत कोरोना से हो गयी जबकि आठ की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है.

By Prabhat Khabar | January 16, 2021 9:21 AM

फुलवारीशरीफ. पटना एम्स में शुक्रवार को सात लोगों की मौत कोरोना से हो गयी जबकि आठ की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है.

एम्स कोरोना नोडल आफिसर डॉ संजीव कुमार के मुताबिक पटना एम्स में पूर्वी चंपारण के 72 वर्षीय नरेन्द्र कुमार सिंह, वैशाली के 72 वर्षीय गजेन्द्र सिंह, सितामढ़ी के 59 वर्षीय पदम शंकर चौधरी की मौत हो गयी है.

इसके अलावा दरभंगा कि 66 वर्षीय ईला सिंह, जहानाबाद के 55 वर्षीय उदय साव, बेगुसराय कि 55 वर्षीय मीणा देवी जबकि बक्सर के 65 वर्षीय बलीराम प्रसाद की मौत हो गयी है.

401 मरीजों की मौत के बाद मिली वैक्सीन

कोरोना वैक्सीन का इंतजार कर रहे शहरवासियों के लिए 16 जनवरी का दिन बेहद खास होगा. क्योंकि पटना में 51 हजार लोगों के पॉजिटिव व 401 मरीजों की मौत होने के बाद आम लोगों के पास कोरोना का टीका पहुंचा है. देखा जाये तो पटना में मार्च महीने से अब तक करीब 51285 हजार मरीज पॉजिटिव हुए हैं.

इन जगहों पर आज लगेगी कोरोना की वैक्सीन

16 जनवरी को जिन स्थलों पर वैक्सीन लगनी है. उसमें पीएमसीएच, एनएमसीएच, आइजीआइएमएस, एम्स, रुबन हॉस्पिटल, पारस हॉस्पिटल, बिग अपोलो हॉस्पिटल, पटना एम्स, बख्तियारपुर पीएचसी, बिहटा पीएचसी शामिल है.

इसके अलावा धनरूआ पीएचसी, फतुहा सीएचसी, मसौढ़ी अनुमंडलीय अस्पताल, बाढ़ अनुमंडलीय अस्पताल, दानापुर अनुमंडलीय अस्पताल, मनेर पीएचसी, गुरु गोविंद सिंह पटना सिटी यूएचसी, फुलवारी शरीफ पीएचसी शामिल है.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version