34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Coronavirus in Bihar : फिर टूटा रिकॉर्ड, पिछले 24 घंटे में मिले 12795 नये संक्रमित

राज्य में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार तेज हो रही है. रविवार को 12,795 नये संक्रमित मिले, जो अब तक की सबसे अधिक संख्या है. यह लगातार तीसरा दिन है, जब प्रदेश में 12 हजार से अधिक नये केस मिले. वहीं, एक लाख 491 सैंपलों की जांच की गयी.

पटना . राज्य में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार तेज हो रही है. रविवार को 12,795 नये संक्रमित मिले, जो अब तक की सबसे अधिक संख्या है. यह लगातार तीसरा दिन है, जब प्रदेश में 12 हजार से अधिक नये केस मिले. वहीं, एक लाख 491 सैंपलों की जांच की गयी.

इस तरह राज्य में संक्रमण दर बढ़ कर 12.73% तक पहुंच गयी है. पटना जिले में सबसे अधिक 1848 नये मरीज मिले.18 अप्रैल के बाद पटना में दो हजार से कम नये संक्रमित मिले हैं. हालांकि, इसका मुख्य कारण है कि जांच को कम होना है.हुई. रविवार को यहां लगभग सात हजार सैंपलों की जांच हुई, जबकि कई दिनों से औसतन 10 हजार सैंपलों की जांच हो रही थी.

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 7533 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए. वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ कर 87154 हो गयी है, जबकि रिकवरी दर घट कर 77.87% पर आ गयी है.

पटना के बाद गया में 1340, सारण में 707, भागलपुर में 681, औरंगाबाद में 682, बेगूसराय में 525, मुजफ्फरपुर में 472 व समस्तीपुर में 438 नये कोरोना संक्रमित पाये गये.

इसके अलावा पूर्णिया में 397, वैशाली में 384, जहानाबाद में 373, पश्चिमी चंपारण में 347, मधुबनी में 314, सुपौल में 286, सीवान में 270, पूर्वी चंपारण में 266, सहरसा में 252, मुंगेर में 250, रोहतास में 229, नालंदा में 226, नवादा में 222 नये केस मिले.

खगड़िया में 221, मधेपुरा में 207, जमुई में 177, बक्सर में 165, लखीसराय व दरभंगा में 150, कटिहार में 143, भोजपुर में 140, सीतामढ़ी में 134, अरवल में 132, बांका में 126, किशनगंज में 112, अररिया में 111, कैमूर में 109, गोपालगंज में 63, शिवहर में 62 व शेखपुरा में 35 नये केस मिले.

Posted by Ashish Jha

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें