Coronavirus in Bihar : बिहार में मिले कोरोना के महज 11 नये मरीज, सबसे ज्यादा चार पटना में

कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी से नीचे जा रहा है. स्थिति यह है कि गुरुवार को सिर्फ 11 नये संक्रमित पाये गये हैं. यह संक्रमित सिर्फ सात जिलों में पाये गये हैं. इधर बिहार के 31 जिलों में गुरुवार को एक भी संक्रमित नहीं पाया गया.

By Prabhat Khabar | August 21, 2021 10:14 AM

पटना. कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी से नीचे जा रहा है. स्थिति यह है कि गुरुवार को सिर्फ 11 नये संक्रमित पाये गये हैं. यह संक्रमित सिर्फ सात जिलों में पाये गये हैं. इधर बिहार के 31 जिलों में गुरुवार को एक भी संक्रमित नहीं पाया गया.

राज्य में सबसे अधिक चार कोरोना संक्रमित पटना जिला में पाये गये जबकि नालंदा जिला में दो संक्रमित पाये गये. इसके अलावा अरवल जिला में एक, पूर्वी चंपारण जिला में एक, समस्तीपुर जिला में एक, सारण जिला में एक और वैशाली जिला में एक नया संक्रमित पाया गया. राज्य के शेष सभी 31 जिलों में नया संक्रमित नहीं पाये गये है.

राज्य में कोरोना के सिर्फ 168 एक्टिव केस रह गये हैं जबकि राज्य का रिकवरी रेट अभी भी 98.63 प्रतिशत बना हुआ है. इधर पिछले 24 घंटों में 21 लोग कोरोना से स्वस्थ हुए हैं. पांच जिलों में नहीं हुआ टीकाकरण राज्य के पांच जिलों में गुरुवार को कोरोना का टीकाकरण नहीं किया गया.

इनमें लखीसराय, मधेपुरा, बक्सर, सीवान और समस्तीपुर जिले शामिल हैं. राज्य में गुरुवार टीकाकरण के डोज की संख्या घटकर सिर्फ 50340 रह गयी. सर्वाधिक टीकाकरण करनेवाले जिलों में पूर्वी चंपारण में 13053, सहरसा में 3704, सीतामढ़ी में 3348, गया में 3341 और भागलपुर में 3245 लोगों को टीका दिया गया.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version