33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Coronavirus In Bihar : RTPCR टेस्ट के लिए अब प्रतिदिन जमा होंगे 32 हजार सैंपल, जानिये इन जिलों की सैंपलों की कहां होगी जांच

राज्य में प्रतिदिन कोरोना के आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए सभी जिलों से करीब 32 हजार सैंपल लिये जायेंगे. जिलों में संग्रहित सैंपल की जांच कौन सा मेडिकल कॉलेज अस्पताल या जांच केंद्र करेगा इसका विभाग ने नये सिरे से निर्धारण भी कर दिया है.

पटना. राज्य में प्रतिदिन कोरोना के आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए सभी जिलों से करीब 32 हजार सैंपल लिये जायेंगे. जिलों में संग्रहित सैंपल की जांच कौन सा मेडिकल कॉलेज अस्पताल या जांच केंद्र करेगा इसका विभाग ने नये सिरे से निर्धारण भी कर दिया है.

इसके अलावा करीब 4400 टेस्ट ट्रू-नेट से होंगे. ट्रू-नेट टेस्ट वहीं हो सकेंगे जहां ट्रू-नेट मशीनें लगी हैं. स्वास्थ्य विभाग ने इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान से सर्वाधिक जिलों को टैग किया है. इस अस्पताल में नौ जिलों के सैंपल जांच के लिए भेजे जायेंगे.

इस कड़ी में दूसरे नंबर पर राजेंद्र मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट है. इस संस्थान के साथ सात जिले टैग किये गये हैं. सिर्फ ये दो संस्थान ही एक दिन में 10 हजार से अधिक आरटीपीसीआर टेस्ट करेंगे.

दरअसल राज्य में कोरोना संक्रमण का केस बढ़ने की आशंका को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अधिक टेस्ट का लक्ष्य तय किया है. इसके साथ ही किस जिले के टेस्ट किस जांच संस्थान में होंगे इसका निर्धारण भी कर दिया है. राज्य स्वास्थ्य समिति के अपर कार्यपालक निदेशक केशवेंद्र कुमार ने इस संबंध में जिलाधिकारियों-सिविल सर्जनों को पत्र जारी कर दिया है.

जिला का नाम आरटीपीसीआर ट्रूनेट कुल हॉस्पिटल जहां जांच होगी

समस्तीपुर 1000 200 1200 एम्स

बक्सर 200 75 275 एम्स

जहानाबाद 500 125 625 एम्स

भोजपुर 300 175 475 एम्स

कुल 2000 575 2575

गया 1200 125 1325 एएनएमसीएच

औरंगाबाद 800 50 850 एएनएमसीएच

कुल 2000 175 2175

दरभंगा 1000 0 1000 डीएमसीएच

पूर्णिया 800 175 975 डीएमसीएच

कुल 1800 175 1975

सीतामढ़ी 800 125 925 आईजीआईएमएस

सारण 1000 200 1200 आईजीआईएमएस

अररिया 500 175 675 आईजीआईएमएस

नवादा 500 150 650 आईजीआईएमएस

लखीसराय 500 50 550 आईजीआईएमएस

शिवहर 500 50 550 आईजीआईएमएस

अरवल 500 125 625 आईजीआईएमएस

सहरसा 300 75 375 आईजीआईएमएस

नालंदा 300 00 300 आईजीआईएमएस

कुल 4900 950 5850

सुपौल 800 75 875 पीएमसीएच

मुंगेर 600 75 675 पीएमसीएच

कुल 1400 150 1550

वैशाली 800 175 975 एनमसीएच

शेखपुरा 400 50 450 एनएमसीएच

जमुई 500 75 575 एनएमसीएच

कुल 1700 300 2000

पटना 1500 250 1750 आरएमआरआई

posted by ashish jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें