26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Coronavirus in Bihar, Lockdown Updates: भाजपा एमएलसी समेत 56 लोग कोरोना संक्रमित, पटना एम्स में हुए भर्ती

Coronavirus in Bihar, Lockdown Live Updates : राज्य में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर लगाम लगती दिख रही है. गुरुवार को एक लाख 12 हजार 422 सैंपलों की जांच हुई, जिसमें 2461 कोरोना पॉजिटिव पाये गये. इस तरह पॉजिटिविटी दर कम होकर 2.19% रह गयी है. राज्य में अब तक 22 लाख 28 हजार 516 सैंपलों की जांच हो चुकी है, जिसमें एक लाख 17 हजार 671 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इनमें से अब तक 91 हजार 841 स्वस्थ्य हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 3678 मरीज ठीक हुए, जबकि 14 की मौत हो गयी. अब तक राज्य में कोरोना से 588 की मौत हो चुकी है. कोरोना के सिर्फ 25 हजार 241 एक्टिव केस रह गये हैं. रिकवरी रेट बढ़कर अब 78.5% हो गयी है.

लाइव अपडेट

गोपालगंज में भाजपा एमएलसी समेत 56 लोग कोरोना संक्रमित, पटना एम्स में हुए भर्ती

भाजपा एमएलसी आदित्य नारायण पांडेय और उनका ड्राइवर समेत 56 नये लोग कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं. एमएलसी को इलाज के लिए पटना एम्स में भर्ती कराया गया है, जबकि अन्य संक्रमित मरीजों को स्वास्थ्य विभाग के आइसोलेशन सेंटर में भर्ती किया गया है. कोरोना से कुचायकोट के मंडल अध्यक्ष चंद्रेश राय भी संक्रमित हैं. जिले में अबतक 2412 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. राहत की बात है कि इनमें से 1728 ठीक होकर घर जा चुके हैं. एमएलसी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि उनके साथ जितने भी लोग संपर्क में आ चुके हैं, वे सभी अपने नजदीकी अस्पताल में जाकर कोरोना की जांच करा लें. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोरोना की जांच करनेवाले लैब टेक्नीशियन भी संक्रमित पाये गये हैं.

बेगूसराय : चिह्नित निजी अस्पतालों में सरकारी खर्च पर कोविड-19 मरीजों का इलाज करने की मांग

बेगूसराय : विकासशील इंसान पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज वीर कुंवर सिंह चौक स्थित पार्टी कार्यालय पर मास्क पहनकर सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करते हुए बैठक के माध्यम से कार्यकर्ताओं ने राज्य और केंद्र सरकार से चिह्नित प्राइवेट अस्पतालों में कोविड-19 के मरीजों का इलाज सरकारी खर्च पर कराने की मांग की. सांकेतिक धरना को संबोधित करते हुए विकासशील इंसान पार्टी युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष समीर सिंह चौहान ने कहा की विकासशील इंसान पार्टी प्राइवेट अस्पतालों में कोविड-19 के मरीजों के लिए 50 प्रतिशत आइसीयू बेड आरक्षित करने की मांग करता है. जिस तरह से कोरोना वायरस का प्रसार हो रहा है. ऐसी स्थिति में प्रत्येक जिले में कोविड-19 के मरीजों के लिए सरकारी और प्राइवेट दोनों तरह के अस्पतालों में आइसीयू और वेंटिलेटर की मुकम्मल व्यवस्था रखनी होगी. लॉकडाउन के कारण लोग आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं. ऐसी स्थिति में प्राइवेट अस्पतालों में कोविड-19 का महंगा इलाज कराने में लोग सक्षम नहीं होंगे. कई प्राइवेट अस्पताल सरकारी नियमों को दरकिनार कर मरीजों से महंगी फीस वसूल रहे हैं. विकासशील इंसान पार्टी कोविड-19 के मरीजों का इलाज प्राइवेट अस्पतालों में सरकारी खर्च पर कराने की मांग करता है. विकासशील इंसान पार्टी चिह्नित प्राइवेट अस्पतालों को रैपिड टेस्टिंग एंटीजन किट उपलब्ध कराने की मांग करता है. जिससे गंभीर रोगियों के इलाज में कोरोना टेस्टिंग के नाम पर अनावश्यक विलंब ना हो सके. बैठक की अध्यक्षता युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष ठाकुर कुंदन कुमार शर्मा ने की. बैठक का संचालन युवा मोर्चा जिला सचिव कैलाश यादव ने किया. मौके पर सिंटू कुमार अखिलेश साहनी ओंकार रजक नंदन कुमार रंजीत कुमार उपस्थित थे.

सारण जिले में दुकानें और प्रतिष्ठान खुलने का समय बदला

छपरा : सारण के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कोविड-19 संक्रमण के दौरान आम जन-जीवन की सुरक्षा और सुविधा को लेकर वर्तमान स्थिति की समीक्षा की. इसके बाद उन्होंने लोगों के जीवन और स्वास्थ्य की रक्षा के लिए सारण जिले की दुकानें और प्रतिष्ठान खोलने का समय निर्धारित किया है. आदेश के मुताबिक, फल, सब्जी, मांस, मछली एवं अंडा की दुकानें सुबह 6:00 बजे से 10:00 बजे पूर्वाह्न तक ही खुलेंगी. किराना एवं दूध की दुकानें सुबह 6:00 बजे से संध्या 6:00 बजे तक खुलेंगी. दवा की दुकानें और प्रतिष्ठान के खुलने में किसी भी प्रकार का प्रतिबंध नहीं लगाया गया है, जबकि अन्य सभी दुकानें और प्रतिष्ठान अब दिन में 10:00 बजे से संध्या 6:00 बजे तक खुलेंगे. जिलाधिकारी ने कहा है कि दुकानदार एवं ग्राहकों के लिए मास्क पहनना तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा. इसे सुनिश्चित कराने का दायित्व संबंधित प्रतिष्ठान का होगा. जिलाधिकारी ने सारण जिले के सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को दुकानें और प्रतिष्ठान खुलने संबंधी आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराने का निदेश दिया है.

कोरोना वैक्सीन का क्लिनिकल ट्रायल आरएमआरआइ में होगा

अगमकुआं स्थित राजेंद्र स्मारक चिकित्सा विज्ञान अनुसंधान संस्थान (आरएमआरआइ) कोरोना वैक्सीन पर चल रहे कार्य के तहत क्लिनिकल ट्रॉयल होगा. इस पर एक सप्ताह के अंदर कार्य आरंभ हो जायेगा. इसकी जानकारी संस्थान के निदेशक डॉ प्रदीप दास ने दी. उन्होंने बताया कि तीन भारतीय टीके विकसित हो रहे हैं, जो परीक्षण के चरण में हैं. इनमें भारत बायोटेक इंटरनेशनल, जाइडस कैडिला व सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया शामिल हैं. निदेशक ने बताया कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया पुणे व आइसी एमआर के सहयोग से जो वैक्सीन विकसित कर रही है, उस पर तीसरे चरण के क्लिनिकल ट्रायल के लिए देश भर के 17 इंस्टीट्यूट को चुना गया है. इनमें बिहार से आरएमआरआइ का चयन किया गया है. निदेशक ने बताया कि बिहार में 160 मानव पर यह परीक्षण होगा, इसके लिए 200 लोगों को चयनित किया जायेगा. निदेशक ने बताया कि फेज वन में 320 व फेज दो में 10 हजार लोगों पर यह परीक्षण किया गया है. अब तीसरे फेज के मानव परीक्षण में प्रतिरक्षा व सुरक्षात्मक मूल्यांकन करने के लिए एक नियंत्रित अध्ययन होगा.

एनएमसीएच में कोरोना संक्रमित 75 वर्षीया एक वृद्धा की मौत

पटना सिटी. एनएमसीएच में कोरोना संक्रमित 75 वर्षीया एक वृद्धा की मौत हो गयी. एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ मुकुल कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार की रात को ही पटना की बहादुरपुर जय महावीर कॉलोनी निवासी 75 वर्षीय शांति देवी की मौत हो गयी थी. संक्रमित होने के बाद 31 जुलाई को परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया था. अधीक्षक डॉ विनोद कुमार सिंह ने बताया कि मृतक मरीज को अस्पताल के आइसीयू में भर्ती किया गया था. वहां उपचार के दौरान मौत हो गयी. इस तरह अस्पताल में संक्रमित 129 मरीजों की मौत अब तक हो चुकी है.

छपरा के नंदनपुर में मिले चार कोरोना पॉजिटिव

तरैया. प्रखंड के नंदनपुर गांव में शुक्रवार को फिर चार कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्रीनाथ प्रसाद ने बताया कि नंदनपुर, पोखड़ेरा व तरैया पुस्तकालय भवन कक्ष में मेडिकल टीम द्वारा शिविर लगाकर 199 लोगों का एंटीजन टेस्ट किया गया. इसमें नंदनपुर गांव के चार लोग पॉजिटिव पाये गये हैं. दो दिन पूर्व भी नंदनपुर में तीन कोरोना पॉजिटिव मिले थे. अब तक नंदनपुर गांव में सात कोरोना पॉजिटिव हो गये हैं. सभी को होम आइसोलेट कर दिया गया है. एक अगस्त से अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 42 है.

केंद्रीय टीम ने तेतराही गांव पहुंच 48 लोगों का लिया सैंपल

खोदावंदपुर. वैश्विक महामारी कोरोना से निबटने के लिए स्वास्थ्य विभाग हर हथकंडे को अपना रही है. बेगूसराय जिले के सुदूर क्षेत्र खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र के बाड़ा पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय तेतराही में नेशनल स्यूरो सर्वे ऑफ कोविड-19 के तहत इंडियन काउंसलिंग ऑफ मेडिकल रिसर्च नयी दिल्ली से एक टीम पहुंची, जिसमें एक टेक्निशियन आइटी रिसोर्ट शामिल थे. टीम के सदस्यों ने तेतराही गांव में हर घर जाकर लोगों को कोरोना जैसी महामारी के प्रति जागरूक किया. स्वास्थ्यकर्मियों ने उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय तेतराही परिसर में कुल 48 लोगों का सैंपल लिया .आइसीएमआर, एनआइआरटी, आरएमआर, आइएमएस पटना के फील्ड विजिटर संतोष कुमार व सौरभ कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस से लोगों में अधिक घबराहट है. लेकिन इससे निबटने का सबसे आसान तरीका घर में रहें, सुरक्षित रहें. मौके पर डब्ल्यूएचओ के मॉनीटर मुकेश कुमार, बीडीओ राघवेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष दिनेश कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक सुरेंद्र कुमार, एएनएम मालती कुमारी, बीसीएम दया शंकर पासवान, पूर्व मुखिया टिंकू राय, सामाजिक कार्यकर्ता गोपाल पासवान, मनोज यादव, मो लुकमान हकीम सहित अनेक स्वास्थ्य कर्मी व ग्रामीण मौजूद थेे.

कोविड-19 के दौर में परीक्षा आयोजित करना पड़ सकता है महंगा : तेजस्वी यादव

पटना : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि केंद्र सरकार, एनटीए, यूजीसी और आईआईटी दिल्ली को वर्तमान दौर में देश के छात्रों और युवाओं की चिंताजनक स्थिति पर संवेदनशील और मानवीय दृष्टिकोण अपनाना चाहिए़. कोविड और बाढ़ के दौरान परीक्षा आयोजित करने की यह जल्दीबाजी महंगी साबित होगी. ऐसा हुआ तो बाढ़ और बिहार सरकार की बेपरवाही कई जटिल समस्याएं पैदा कर सकती है.

22 लाख 28 हजार 516 सैंपल की जांच

सीएम के साथ हुए समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया कि सात अगस्त तक कोरोना के आठ लाख 70 हजार 852 सैंपल की जांच हो चुकी थी, जो आज बढ़कर 22 लाख 28 हजार 516 तक पहुंच गयी है. इस दौरान राज्य की रिकवरी रेट 64.44% से बढ़कर अब 78.05% हो गयी है. यह राष्ट्रीय औसत 74.80% से 3.25% ज्यादा है. उन्होंने जिलावार प्रति लाख एक्टिव मरीज और कोरोना पॉजिटिव अनुपात की जानकारी दी. 13 जिलों में 10% से ज्यादा पॉजिटिव अनुपात है. इसे नियंत्रित करने के लिए प्रभावी रूप से कार्य किये जा रहे हैं. आरटीपीसीआर, ट्रुनेट और रैपिड एंटीजन टेस्ट को मिलाकर रोज 1.15 लाख से अधिक सैंपलों की जांच की जा रही है.

एम्स में 92 साल की बुजुर्ग महिला ने दी कोरोना को मात

पटना. पूरी दुनिया में जहां एक ओर वैश्विक महामारी कोरोना के कारण हजारों लोगों की प्रतिदिन मौत हो रही है वहीं पटना एम्स में एक 92 वर्षीय जोगेश्वरी देवी ने साहस और जीने की दृढ़ इच्छाशक्ति की अनूठी मिसाल पेश करते हुए कोरोना वायरस को मात दे दी है़ शहर के दानापुर स्थित मिथिला कॉलोनी की रहने वाले जोगेश्वरी देवी 25 दिन से एम्स में भर्ती थी़ गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने आइसीयू में भर्ती किया, जहां स्वस्थ्य होने के बाद गुरुवार की रात डिस्चार्ज कर दिया गया़ एम्स के नोडल अधिकारी डॉ संजीव कुमार के मुताबिक कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद जोगेश्वरी देवी और उनके परिवार के कुछ सदस्यों की जांच की गयी, इसमें पॉजिटिव आने के बाद बुजुर्ग महिला को 26 जुलाई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था़ हालत गंभीर होने के बाद उनको आइसीयू व वेंटिलेटर पर रखा गया़ बुधवार की रात को उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अगले दिन उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी़ ठीक होने के बाद डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की टीम ने जोगेश्वरी देवची को बधाई दी़ जोश्वरी के परिवार में उनके बच्चे, पोते-पोतियां और परपोते-परपोतियां हैं.

पटना जिले में शुक्रवार को कुल 311 नये कोरोना संक्रमित

पटना जिले में शुक्रवार को कुल 311 नये लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं कुल संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 18,156 हे गयी है़ इनमें 14,630 कोरोना के मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं एक्टिव केस की संख्या 3, 453 हो गयी है़ इसी प्रकार पटना जिले में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 81 प्रतिशत तक पहुंच गया है़ जिला प्रशासन के अनुसार पटना जिले में अब तक कुल 73 लोगों की मौत हुई है़ वहीं, पीएमसीएच में भी दो जूनियर डॉक्टर समेत 25 से अधिक लोग संक्रमित मिले हैं. इनमें नर्स, वार्ड ब्वॉय आदि स्वास्थ्य कर्मचारी व मरीज शामिल हैं. पटना में दीघा के घुड़दौड की रहने वाली 15 साल की श्रेया राज समेत आठ मरीजों की कोरोना से मौत हो गयी. वहीं, इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में कुल 1,082 लोगों की जांच की गयी़ जिसमें 71 लोगों में कोरोना संक्रमण मिले हैं.

लोक गायिका शारदा सिन्हा कोरोना पॉजिटिव

पटना. पद्मभूषण लोक गायिका शारदा सिन्हा कोरोना संक्रमित पायी गयी हैं. उन्होंने शुक्रवार को अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी. वीडियो में उन्होंने कहा-आपकी दुआएं मेरे लिए बहुत जरूरी है. फिलहाल मैं इलाज कराने जा रही हूं. लौटने के बाद आप सभी से फिर बात होगी़.

एम्स के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 19 नये मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव

शुक्रवार को एम्स के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 19 नये मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी. इनमें पटना के 6, बक्सर, वैशाली, सारण, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर के मरीज शामिल हैं. इसके अलावा एम्स में 31 लोगों ने कोरोना को मात दे दी, जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया.

एम्स में कोरोना से चार लोगों की मौत

पटना एम्स में शुक्रवार को चार लोगों की मौत कोरोना से हो गयी. वहीं नये मरीजों में 35 की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है. एम्स कोरोना नोडल आॅफिसर डॉ संजीव कुमार के मुताबिक पटना एम्स में पटना के 15 वर्षीय श्रेया राज, मधेपुरा के 56 वर्षीय राम कुमार भगत, बिहटा की 63 वर्षीया सियामणि देवी और धनबाद के 52 वर्षीय संजय कुमार सिंह की मौत हो गयी है.

शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार जिलेवार आंकड़ा

शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को सर्वाधिक 308 नये केस पटना जिले में पाये गये. इसके अलावा मुजफ्फरपुर में 161, पूर्वी चंपारण में 139, मधुबनी में 134, अररिया में 116 और कटिहार, नालंदा व सारण जिले में 103-103 संक्रमित मिले हैं. बेगूसराय में 99, पूर्णिया में 96, पश्चिम चंपारण जिला में 79, सहरसा में 75, भागलपुर में 70, गोपालगंज में 68, गया में 64, रोहतास में 55, समस्तीपुर में 54, किशनगंज में 52, सीतामढ़ी व सीवान में 48-48, मधेपुरा में 45, लखीसराय में 37, बक्सर में 36, वैशाली में 34, दरभंगा में 33, कैमूर में 30, जहानाबाद में 26, भोजपुर व जमुई में में 25-25, अरवल, बांका, खगड़िया, मुंगेर, नवादा व सुपौल 23-23, औरंगाबाद में 18, शेखपुरा में 17 और शिवहर में 14 नये पॉजिटिव मिले हैं.

Published by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें