32.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

बेदम हुआ कोरोना, 24 घंटों में मिले महज 991 नये मरीज, 60 दिन पहले की स्थिति में लौटा बिहार

राज्य में 60 दिनों बाद नये कोरोना पॉजिटिवों की संख्या 1000 से कम हुई है. पिछले 24 घंटों में राज्य में कुल 991 नये कोरोना पॉजिटिव केस पाये गये है. इसके पूर्व पांच अप्रैल को राज्य में 935 नये कोरोना पॉजिटिव केस पाये गये थे.

पटना . राज्य में 60 दिनों बाद नये कोरोना पॉजिटिवों की संख्या 1000 से कम हुई है. पिछले 24 घंटों में राज्य में कुल 991 नये कोरोना पॉजिटिव केस पाये गये है. इसके पूर्व पांच अप्रैल को राज्य में 935 नये कोरोना पॉजिटिव केस पाये गये थे. उसके बाद से राज्य में नये कोरोना संक्रमितों का लगातार ग्राफ बढ़ता चला गया.

तीन दिनों तक राज्य में नये कोरोना संक्रमितों का ग्राफ 110 से ऊपर बना हुआ था जिसमें शुक्रवार को गिरावट दर्ज की गयी. इधर पटना जिला को छोड़कर राज्य के सभी 37 जिलों में 100 से कम नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये.

राज्य में पिछले 24 घंटे पटना जिला में 143 नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये. इसी प्रकार अररिया में 52, अरवल में चार, औरंगाबाद में 12, बांका में तीन, बेगूसराय में 23, भागलपुर में 16, भोजपुर में पांच, बक्सर में नौ, दरभंगा में 23, पूर्वी चंपारण में 40, गया में छह, गोपालगंज में 19, जमुई में सात, जहानाबाद में दो नये पॉजिटिव केस पाये गये.

इसी प्रकार जहानाबाद में दो, कैमूर में छह, कटिहार में 26, खगड़िया में 25, किशनगंज में 27, लखीसराय में 13, मधेपुरा में 28, मधुबनी में 34, मुंगेर में 31, मुजफ्फरपुर में 47, नालंदा में आठ, नवादा में 41, पूर्णिया में 51, रोहतास में पांच, सहरसा में 26, समस्तीपुर में 55, सारण में 41, शेखपुरा में चार, शिवहर में तीन, सीतामढ़ी में 20, सीवान में 51, सुपौल में 46, वैशाली में 22 और पश्चिम चंपारण में नौ नये पॉजिटिव केस पाये गये.

रिकवरी रेट 97.80 प्रतिशत हुआ : राज्य में कोरोना का रिकवरी रेट 97.80 प्रतिशत तक पहुंच गया है. राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 113446 सैंपलों की जांच की गयी. इसमें 991 लोगो पॉजिटिव पाये गये. राज्य में अभी 10308 एक्टिव केस हैं.

Posted by Ashish Jha

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें