Coronavirus in Bihar : पटना एम्स में 16 से कोरोना की एक और वैक्सीन का शुरू होगा ट्रायल

पटना एम्स में भारत बायोटेक और आइसीएमआर द्वारा बनायी गयी वैक्सीन का ट्रायल चल रहा था

By Prabhat Khabar | November 13, 2020 8:49 AM

पटना. पटना एम्स में भारत बायोटेक और आइसीएमआर द्वारा बनायी गयी वैक्सीन का ट्रायल चल रहा था, इसके दो चरण सफल भी हो गये हैं और जल्द ही तीसरा चरण शुरू होगा. इस बीच एक दूसरी कंपनी की बनायी हुई वैक्सीन का ट्रायल भी यहां शुरू होने जा रहा है.

16 नवंबर से भारतीय कंपनी इ-बायोलॉजिकल की ओर से बनायी गयी वैक्सीन के ट्रायल का पहला चरण शुरू होगा. इस ट्रायल में भाग लेने के लिए पटना एम्स की ओर से गुरुवार को लोगों से अपील की गयी है.

पटना एम्स के चिकित्सा अधीक्षक डॉ सीएम सिंह ने कहा कि इ-बायोलॉजिकल कंपनी की ओर से बनायी गयी वैक्सीन के पहले चरण के ट्रायल में हम इसकी दो डोज देंगे. पहली डोज देने के 28वें दिन दूसरी डोज दी जायेगी.

इस दौरान जिन्हें वैक्सीन दी जायेगी, उनके स्वास्थ्य पर डॉक्टरों की टीम ध्यान देगी. किसी भी तरह की परेशानी आने पर वे तुरंत हमसे संपर्क कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि कि वैक्सीन के इस ट्रायल में 18 वर्ष से लेकर 55 वर्ष तक का कोई भी स्वस्थ व्यक्ति हिस्सा ले सकता है. ट्रायल में हिस्सा लेने के लिए मोबाइल नंबर 94714-08832 पर कॉल कर संपर्क किया जा सकता है.

पटना एम्स में हैदराबाद की भारत बायोटिक और आइसीएमआर की जिस वैक्सीन के दो चरण का ट्रायल पूरा हो चुका है उसके दोनों ही चरणों में 46-46 लोगों को इसकी डोज दी गयी थी. जानकारी के मुताबिक उस वैक्सीन का दोनों ही चरण सफल रहा है. अब करीब दस दिन के बाद तीसरा चरण शुरू होगा.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version