Coronavirus in Bihar : ब्रिटेन से पटना लौटे 11 यात्रियों की मिली नयी सूची, पहले आये 96 लोगों में से 26 अब भी लापता

सभी 58 लोगों की जांच के लिए सैंपल आरएमआरआइ सेंटर भेजा गया था. तीन दिन के अंदर सभी का रिपोर्ट भेजा गया. सभी की रिपोर्ट निगेटिव है.

By Prabhat Khabar | January 6, 2021 10:19 AM

पटना . ब्रिटेन से पटना लौटने वाले यात्रियों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है. स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को सिविल सर्जन पटना को 11 नये लोगों की सूची भेजी है.

टीम बनाकर इनकी खोजबीन की जा रही है. इधर, मंगलवार को आरएमआरआइ ने ब्रिटेन के लोगों की रिपोर्ट निगेटिव दी है.

इनमें कोरोना के नये प्रकार (स्ट्रेन) का लक्षण नहीं पाया गया है. रिपोर्ट सिविल सर्जन कार्यालय को भेज दी गयी है.

सिविल सर्जन डॉ विभा कुमारी ने बताया कि सभी 58 लोगों की जांच के लिए सैंपल आरएमआरआइ सेंटर भेजा गया था. तीन दिन के अंदर सभी का रिपोर्ट भेजा गया. सभी की रिपोर्ट निगेटिव है.

26 लोगों की खोजबीन जारी : सिविल सर्जन डॉ विभा कुमारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने ब्रिटेन से लौटे कुल 96 लोगों की सूची भेजी थी.

इसमें पांच लोगों के नाम दो बार सूची में शामिल कर दिया गया था. टीम ने शुरुआती समय में 58 लोगों को खोजा. 19 लोगों के मोबाइल नंबर बंद हैं.

वहीं, बाकी बचे यात्री बिहार के दूसरे राज्य के रहने वाले हैं. स्वास्थ्य विभाग ने फिर से 11 यात्रियों की सूची भेजी है. जिनमें चार पेंडिंग हैं, ऐसे में अब 26 यात्रियों की खोजबीन की जा रही है.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version