पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह कोरोना पॉजिटिव, खांसी और बुखार की शिकायत पर एम्स में हुए थे भर्ती, राजद ने शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रघुवंश प्रसाद सिंह बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये है. आरजेडी के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह का इलाज पटना के एम्स में चल रहा है. मंगलवार की रात उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था. रघुवंश प्रसाद सिंह को सांस लेने में तकलीफ और निमोनिया जैसे शिकायत थी. जिसके बाद वे एम्स में जांच के लिए गये थे. बाद में कोरोना जांच के लिए उनका सैंपल लिया गया था और अब उनकी रिपोर्ट पाॅजिटिव आयी है.

By Samir Kumar | June 17, 2020 9:39 PM

पटना : पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रघुवंश प्रसाद सिंह बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये है. आरजेडी के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह का इलाज पटना के एम्स में चल रहा है. मंगलवार की रात उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था. रघुवंश प्रसाद सिंह को सांस लेने में तकलीफ और निमोनिया जैसे शिकायत थी. जिसके बाद वे एम्स में जांच के लिए गये थे. बाद में कोरोना जांच के लिए उनका सैंपल लिया गया था और अब उनकी रिपोर्ट पाॅजिटिव आयी है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री और राजद के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह मंगलवार को पटना के एम्स में भर्ती हुए थे. सांस लेने में तकलीफ के चलते मंगलवार की दोपहर वे जांच कराने पटना एम्स आये थे. चिकित्सकों द्वारा उन्हें वहां आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था. फिर कोरोना के संदेह में उनका सेंपल लिया गया और जांच के लिए भेजा गया था.

आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, चिकित्सकों ने प्रारंभ में उन्हें निमोनिया का शिकार समझा. बाद में लक्षणों के आधार पर कोरोना जांच के लिए सेंपल लेने का निर्णय लिया. डॉक्टरों ने उनकी कोरोना जांच के लिए सेंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया था. हालांकि, मंगलवार की शाम तक उन्हें काफी हद तक आराम मिल गया था.

Also Read: India China Face Off : शहीद 20 जवानों में पांच हैं बिहार के लाल, कुछ ही देर में पटना पहुंचेगा जवानों का शव

गौर हो कि बिहार में बुधवार को कुल 79 नये मामले सामने आने के साथ सूबे में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 6889 हो गयी. इससे पहले स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार की शाम की रिपोर्ट में बताया गया कि बिहार में कुल 1,30,783 सैंपलों की जांच में कुल 6736 कोरोना संक्रमित पाये गये. इनमें से 4571 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं. बिहार में ठीक होनेवाले मरीजों का प्रतिशत 67.86 फीसदी हो गया है.

Also Read: Galwan Valley Clash : चीनी सेना के साथ हिंसक झड़प में कोशी का लाल शहीद, सात वर्ष पूर्व हुई थी शादी, दो बेटों को पिता का इंतजार
राजद ने की रघुवंश के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना

राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डाॅ. रघुवंश प्रसाद सिंह के कोरोना से संक्रमित होने की सूचना पर पार्टी नेताओं ने पटना एम्स के चिकित्सकों और रघुवंश बाबू के पारिवारिक लोगों से संपर्क कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. राजद नेताओं को चिकित्सकों ने बताया कि उनके स्वास्थ्य की निगरानी की जा रही है. चिकित्सकों ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की आशा व्यक्त की है. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव, प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, डाॅ. तनवीर हसन, पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन एवं मृत्युंजय तिवारी ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.

Next Article

Exit mobile version