38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

कोरोना का खौफ: बिहार के पांच जिले रेड जोन में शामिल, आने वाले दिनों में खतरनाक जोन के रूप में उभर सकता है प्रदेश

बिहार में लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. इस दौरान बिहार में अब तक कोरोना वायरस के चपेट में 426 लोग आ चुकें है. बिहार में प्रतिदिन कोरोना पॉजिटिव के नए मरीज मिल रहे है. केंद्र सरकार द्वारा जारी कोरोना संक्रमित की संख्या, डबलिंग रेट और टेस्टिंग के अनुसार जिलों की नई लिस्ट जारी की गयी है

पटना. बिहार में लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. इस दौरान बिहार में अब तक कोरोना वायरस के चपेट में 426 लोग आ चुकें है. बिहार में प्रतिदिन कोरोना पॉजिटिव के नए मरीज मिल रहे है. केंद्र सरकार द्वारा जारी कोरोना संक्रमित की संख्या, डबलिंग रेट और टेस्टिंग के अनुसार जिलों की नई लिस्ट जारी की गयी है, इसमें बताया गया है कि कौन सा जिला किस जोन में आता है, और किस जिले में किस तरह की सख्ती बरती जाएगी. यह जारी की गयी लिस्ट के हिसाब से बिहार में 38 जिलों में से पांच जिले रेड जोन में शामिल किया गया है. वहीं, 20 जिले ऑरेंज तो 13 जिले ग्रीन जोन में है. बता दें कि देश में भले ही महाराष्ट्र और गुजरात में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने की चर्चा सबसे अधिक हो रही है, लेकिन एक कंप्यूटर मॉडल से किए गए विश्लेषण से पता चला है कि बिहार भी आने वाले दिनों में खतरनाक जोन के रूप में उभर सकता हैं. बिहार के अलावा झारखंड और पश्चिम बंगाल में भी कोरोना अपना कहर बरपा सकता है.

रेड जोन में शामिल ये हैं पांच जिले

मुंगेर, पटना, रोहतास, बक्सर और गया.

ऑरेंज जोन में शामिल है ये 20 जिले

नालंदा, कैमूर (भभुआ), सिवान, गोपालगंज, भोजपुर, बेगूसराय, औरंगाबाद, मधुबनी, पूर्वी चंपारण, भागलपुर, अरवल, सरन, नवादा, लखीसराय, बांका, वैशाली, दरभंगा, जहानाबाद, मधेपुरा और पूर्णिया जिला ऑरेंज जोन में शामिल है.

ग्रीन जोन में शामिल जिले

शेखपुरा, अररिया, जमुई, कटिहार, खगरिया, किशनगंज, मुजफ्फरपुर, पशिचम चंपारण, सहरसा, समस्तीपुर, शिवहर, सीतामढ़ी और सुपौल जिले को ग्रीन जोन में शामिल किया गया है.

बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 426 पहुंची

बिहार में शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 426 हो गयी है. वहीं, गुरुवार को कोरोना के 21 नए मरीज मिले है, 21 नए पॉजिटिव मरीजों में मुंगेर के जमालपुर में 3, रोहतास 11, सीतामढ़ी 4, सारण 2, औा पटना में 2 कोरोना मरीजों की पहचान की गई है. इसके साथ ही राज्य में 84 मरीज स्‍वस्‍थ होकर अस्‍पताल से घर लौट चुके हैं. वहीं अभी तक दो मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें